औरंगाबाद जिले की एक भी सीट राजग नहीं जीत पाया.
1-नवीनगर से राजद के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह 20हजार से अधिक मतों से जीते.
2-गोह से राजद के भीम सिंह यादव 20 हजार से अधिक मतों से जीते
3-कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम जीते
4-रफीगंज से राजद के नेहलुदीन जीते
5-ओबरा से राजद के ऋषि कुमार जीते
6-औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह लगभग 2000से जीते
भाजपा के रामाधार सिंह पीछे चल रहे हैं.
जदयू के वीरेंद्र कुमार पीछे चल रहे हैं.
1-औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर 26 राउंड में 6000से आगे
2-नवीनगर से राजद के विजय कुमार 14हजार से आगे
3-रफीगंज से राजद के नेहलुदीन 10हजार से आगे
4-ओबरा से राजद के ऋषि कुमार 9900 से आगे
5-कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम 6000से आगे
6-गोह से राजद के भीम यादव 11000से आगे
अब तक की मतगणना में औरंगाबाद विधानसभा सीट पर, बीजेपी के रामाधार सिंह बढ़त बनाये हुए, कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह पीछे चल रही है. औरंगाबाद विधानसभा सीट पर सबसे तेज़ बिहार चुनाव के नतीजों के लिए बने रहे. पहले राउंड में औरंगाबाद विधानसभा से भाजपा के रामाधार सिंह 943 वोट से आगे. रामाधार को 2243 व आनंद को 1302
यह सीट 1951 में ही वजूद में आई थी. 1951 और 1957 में कांग्रेस के प्रियब्रत नारायण सिन्हा जीते थे. इसके बाद 1962 में ब्रिज मोहन सिंह जीते थे. 1967 में एस सिंह, 1969 में सरयू सिंह, 1972 में ब्रिज मोहन सिंह, 1977 व 1980 में राम नरेश सिंह जीते थे. 1985 और 1990 में कांग्रेस के ब्रिज मोहन सिंह जीते.
सुबह आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. कुछ देर में आयेगा रुझान.
औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा के लिए मतों की गिनती कुछ ही देर में सिन्हा कॉलेज में शुरू होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना कक्ष से बाहर तक पुलिस छावनी में बदल दिया हैं. वही पूरे शहर में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया हैं. सुरक्षा व्यवस्था का कमान एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार सभाल रखे हैं, जो डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अनूप कुमार के साथ पूरे शहर का जायजा ले रहे हैं.
अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए ओबरा विधानसभा क्षेत्र हेतु 14 टेबल बनाए गए हैं. इसके अलावा एक आरओ टेबल होगा और एक पोस्टल बैलट गिनने के लिए टेबल है. सबके लिए एक-एक मतगणना एजेंट होंगे. इस कारण प्रत्येक प्रत्याशी को 16 मतगणना एजेंट बहाल करना है. ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी ईवीएम की मतगणना करने के लिए 32 राउंड चलेगा.
-
ओबरा: जदयू के सुनील कुमार, राजद से पूर्व मंत्री कांति सिंह के बेटे ऋषि और लोजपा के डॉ. प्रकाश चंद्र के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
-
गोह: भाजपा के सीटिंग विधायक मनोज शर्मा और राजद के भीम सिंह के बीच सीधी टक्कर है. जदयू छोड़ रालोसपा में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. रणविजय सिंह इसे त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए हैं.
-
रफीगंज: यहां जदयू के सीटिंग विधायक अशोक कुमार सिंह और राजद के पूर्व विधायक मो. नेहालुउद्दीन के बीच सीधी भिड़ंत है.
-
औरंगाबाद: कांग्रेस के सीटिंग विधायक आनंद शंकर और भाजपा के चार बार विधायक रहे रामाधार सिंह के बीच सीधी भिड़ंत है.
-
कुटुम्बा: यहां कांग्रेस के सीटिंग विधायक राजेश कुमार और हम के प्रत्याशी श्रवण भुइयां हैं. भुईंया चर्चित चेहरा नहीं हैं, यह कांग्रेस की एडवांटेज है.
-
नवीनगर: यहां जदयू के सीटिंग विधायक बीरेन्द्र सिंह और राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बीच सीधी भिड़ंत है.
गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने निवर्तमान विधायक राजीव नंदन को चुनाव में उतारा है. उधर, राजद के विनय कुमार यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है. इनके अतिरिक्त कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2015 के चुनाव जदयू के रामचंद्र प्रसाद को हराकर भाजपा के राजीव नंदन ने जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में उनका मुकाबला मजबूत महागठबंधन से था. इस बार बदले समीकरण में भाजपा के लिए यह सीट बचाने की चुनौती होगी.
Posted by: Ashish Jha