20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: जहानाबाद के सभी सीटों पर RJD ने बनायी बढ़त, यहां देखिए लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट

Jehanabad , Bihar Election 2020 Result Live News Updates(जहानाबाद चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जहानाबाद जिले के तीन सीटों जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर पर सभी की नजरें हैं. जहानाबाद विधानसभा की बात करें तो यहां से शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के सिटिंग विधायक सुदय यादव से माना जा रहा है. सुदय यादव ने अपने पिता मुन्द्रिका सिंह के निधन के बाद उपचुनाव में जीत हासिल की थी. जहानाबाद जिले की विधानसभा सीटों पर लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

बिहार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, अभी तक 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई

जहानाबाद - जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के 11th राउंड में राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 12371 से आगे,शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा पीछे.

जहानाबाद - मखदुमपुर विधानसभा से 12Th राउंड में 14600 वोट से राजद के सतीश कुमार चल रहे है आगे.

जहानाबाद - घोसी विधानसभा क्षेत्र से माले के रामबली यादव 16801 वोट से चल रहे है आगे.

मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन राउंड की मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी सतीश कुमार 6000 मतों से आगे हैं सतीश कुमार को 9500 वोट मिला है जबकि हम प्रत्याशी देवेंद्र कुमार को 3600 मत मिला है.

जहानाबाद - जहानाबाद विधानसभा से छठे राउंड में राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 5879 वोट से चल रहे है आगे,शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा है पीछे।

जहानाबाद - घोसी विधानसभा क्षेत्र से आठवें राउंड में सीपीआईएमएल के रामबली यादव 14000 वोट से आगे,

जहानाबाद - मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के सातवें राउंड में राजद के सतीश कुमार 10238 वोट से आगे,जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी है पीछे

जहानाबाद में तीनों बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के परिणाम

जहानाबाद विधानसभा 216

JDU - कृष्णन्दन वर्मा शिक्षा मंत्री /

RJD - सुदय यादव आगे / 2934 वोट से आगे

घोसी विधानसभा 217

JDU- राहुल कुमार /

MALE - रामबली यादव आगे / 3456 वोट से

मखदुमपुर विधानसभा 218

RJD - सतीश दास आगे /1697

वोट से आगे

HUM - देवेन्द्र मांझी /

घोसी से रामबली यादव (भाकपा माले) 3644 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. राहुल कुमार (जदयू) 1544 वोट पाकर पीछे चल रहे हैं.

जहानाबाद सीट से कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव (राजद) आगे चल रहे हैं. उन्हें 2491 मत मिला है. कृष्णनंदन वर्मा (जदयू) पीछे चल रहे हैं.

बिहार में अब तक 243 में 100 से ज़्यादा सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं.

RJD+ 70

NDA 45

मतदान केन्द्रों पर राजनीतिक दलों के समर्थक व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों की मतगणना शुरू हुयी.

जहानाबाद में 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में RJD के मु्द्रिका सिंह यादव ने इस सीट पर BLSP प्रत्याशी प्रवीण कुमार को 30321 वोटों के अंतर से हराया था.

जमकर पड़े थे वोट

जहानाबाद में 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुल मतदान 52.98 % रहा, जबकि 2015 में इस सीट पर कुल मतदान 55.22 % रहा था.

कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

सभी काउंटिंग सेंटरों में खासतौर से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 19 बटालियनों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. काउंटिंग केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने और इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है.

महिलाओं ने किया अधिक मतदान

कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में पुरुषों की तुलना में 5.01% अधिक महिलाओं ने मतदान किया. इस चुनाव में 54.68% पुरुषों ने, जबकि 59.69% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधानसभा की सभी 243 सीटों पर एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया 10 नवंबर को पूरे बिहार में होने जा रही है. काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं.

जहानाबाद जिले के तीन सीटों पर सभी की नजरें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जहानाबाद जिले के तीन सीटों जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर पर सभी की नजरें हैं. जहानाबाद विधानसभा की बात करें तो यहां से शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के सिटिंग विधायक सुदय यादव से माना जा रहा है. सुदय यादव ने अपने पिता मुन्द्रिका सिंह के निधन के बाद उपचुनाव में जीत हासिल की थी. जहानाबाद जिले की विधानसभा सीटों पर लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

जहानाबाद विधानसभा की सभी सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. मंगलवार को तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी.

किस सीट पर किनके बीच टक्कर?

  1. जहानाबाद : कृष्णनंदन वर्मा (जदयू), कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव (राजद), इंदु देवी कश्यप (लोजपा)

  2. मखदूमपुर : सतीश कुमार (राजद), देवेंद्र कुमार चुनाव (हम

  3. घोसी : रामबली यादव (भाकपा माले), राहुल कुमार (जदयू), राकेश कुमार (लोजपा)

2015 चुनाव में जहानाबाद जिले का रिजल्ट

  1. जहानाबाद : 2015 चुनाव में जहानाबाद सीट से राजद को जीत मिली थी. 2018 उपचुनाव (विधायक मुंद्रिका यादव की मौत) में भी सुदय यादव (राजद) - जीत

  2. मखदुमपुर (सु) : सूबेदार सिंह (राजद) - जीत, जीतन राम मांझी (हम) - हार

  3. घोसी : कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जदयू) - जीत, राहुल कुमार (हम) - हार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें