19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamarhi, Bihar Chunav 2020 Result Updates: भाजपा ने परिहार और सीतामढ़ी में बाजी मारी, रुन्नीसैदपुर से जदयू, बेलसंड से राजद की जीत

Sitamarhi, Bihar Election 2020 Result News Updates (सीतामढ़ी चुनाव 2020 रिजल्ट): सीतामढ़ी में कमल खिला है. सबसे पहली जीत उसको सीतामढ़ी में मिली. उसके बाद बथनाहा, परिहार व रीगा भी जीत गई. परिहार से भाजपा की गायत्री देवी लगातार दूसरी बार विजयी हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम राजद प्रयाशी रितू कुमार को शिकस्त दी है. वहीं रीगा में भाजपा के मोती लाल प्रसाद ने सीटिंग विधायक अमित कुमार को पराजित कर दिया है. बथनाहा में भाजपा के अनिल कुमार पहली बार में ही विधायक बन गए हैं. एनडीए के लिए यह बड़ी जीत है. जदयू ने रुन्नीसैदपुर में जीत दर्ज कराई है. बाजपट्टी, सुरसंड व बेलसंड में कांटे की टक्कर देखने को मिली.

लाइव अपडेट

Sitamarhi, Bihar Election 2020 Result News Updates (सीतामढ़ी चुनाव 2020 रिजल्ट)

सीतामढ़ी में कमल खिला है. सबसे पहली जीत उसको सीतामढ़ी में मिली. उसके बाद बथनाहा, परिहार व रीगा भी जीत गई. परिहार से भाजपा की गायत्री देवी लगातार दूसरी बार विजयी हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम राजद प्रत्याशी रितु कुमार को शिकस्त दी है. वहीं रीगा में भाजपा के मोती लाल प्रसाद ने सीटिंग विधायक अमित कुमार को पराजित कर दिया है. बथनाहा में भाजपा के अनिल कुमार पहली बार में ही विधायक बन गए हैं. एनडीए के लिए यह बड़ी जीत है. जदयू ने रुन्नीसैदपुर में जीत दर्ज कराई है. बाजपट्टी, सुरसंड व बेलसंड में कांटे की टक्कर देखने को मिली.

सुरसंड विधानसभा क्षेत्र

जदयू प्रत्याशी दिलीप राय - आगे

राजद प्रत्याशी सैयद अबू दोजाना - पीछे

बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र

राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव - आगे

जदयू प्रत्याशी रंजू गीता - पीछे

बथनाहा विधानसभा क्षेत्र

अनिल कुमार, भाजपा- 92648

संजय राम, कांग्रेस- 45830

जीत का अंतर : 46818

रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र

पंकज कुमार मिश्रा, जदयू-73037

मंगीता देवी, राजद-48189

जीत का अंतर : 24848

परिहार विधानसभा क्षेत्र

गायत्री देवी, भाजपा-73343

रितु कुमार, राजद-71614

जीत का अंतर : 1729

बेलसंड विधानसभा क्षेत्र

संजय कुमार गुप्ता, राजद-49682

सुनीता सिंह चौहान, जदयू-35997

जीत का अंतर : 13685

सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र

मिथिलेश कुमार, भाजपा-90236

सुनील कुमार, राजद-78761

जीत का अंतर - 11475

बथनाहा से भाजपा के अनिल कुमार जीते, सीतामढ़ी से भाजपा के मिथलेश कुमार जीते, परिहार से भाजपा की गायत्री देवी जीतीं.

बथनाहा, सुरसंड, रुन्नीसैदपुर से बीजेपी, जेडीयू

बथनाहा सीट से 18220 वोटों के साथ बीजेपी आगे चल रही है. सुरसंड से 1040 से जदयू आगे है. रुन्नीसैदपुर से जदयू 22007 वोटों से आगे है.

सीतामढ़ी, बाजपट्टी भाजपा जदयू आगे

सीतामढ़ी में 1853 वोट से बीजेपी आगे चल रही है. बाजपट्टी में 1197 वोट से जदयू आगे है. परिहार में बीजेपी 1974 वोट से आगे है. रीगा में भी बीजेपी आगे चल रही है. बेलसंड में 6217 वोट से राजद आगे है.

सीतामढ़ी के परिहार सीट से सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया और राजद कैंडिडेट रितु जायसवाल पीछे हैं. यहां से बीजेपी की गायत्री देवी आगे चल रही हैं.

सीतामढ़ी में कौन किसपर भारी?

परिहार से बीजेपी, रीगा से बीजेपी आगे, बेलसंड से राजद आगे, सीतामढ़ी से बीजेपी आगे, बाजपट्टी से जदयू आगे, बथनाहा से बीजेपी आगे, सुरसंड से राजद आगे, रुन्नीसैदपुर से जदयू प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

सीतामढ़ी जिला काफी महत्वपूर्ण

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav Result) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान की गिनती शुरू हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result) में सीतामढ़ी जिला काफी महत्वपूर्ण है. सीतामढ़ी (Sitamarhi Assembly Seat) बिहार के तिरहुत क्षेत्र का हिस्सा है. सीतामढ़ी जिले में बेल्सण्ड (Belsand Vidhan Sabha Result 2020), बथनाहा (Bathnaha Vidhan Sabha Result 2020), परिहार (Parihar Vidhan Sabha Result 2020), सुरसंड (Sursand Vidhan Sabha Result 2020), बाजपट्टी (Bajpatti Vidhan Sabha Result 2020), रीगा (Riga Vidhan Sabha Result 2020), सीतामढ़ी (Sitamarhi Vidhan Sabha Result 2020), रुन्नीसैदपुर (Runnisaidpur Vidhan Sabha Result 2020) विधानसभा हैं.

रीगा सीट का हाल

सीतामढ़ी के रीगा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. कांंग्रेस की ओर से अमित टुन्ना मैदान में है, जबकि बीजेपी ने इस सीट से मोतिलाल प्रसाद को कैंडिडेट बनाया है. माना जा रहा है कि यहां दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है. रीगा सीट पर करीब 2 लाख 80 हजार वोटर है. 2015 में यहां से कांग्रेस के अमित टुन्ना ने बीजेपी के मोतिलाल को करीब 24 हजार वोटों से हराया था. अमित टुन्ना को यहां पर करीब 79 हजार वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के मोतीलाल को 55 हजार मत प्राप्त हुआ था. 2010 में भी इस सीट से बीजेपी के मोतिलाल प्रसाद ने अमित टुन्ना को करीब 20 हजार वोटों से हराया था, इस चुनाव में जेडीयू-बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी.

बथनाहा सीट का हाल

सीतामढ़ी के बथनाहा सु सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. कांंग्रेस की ओर से संजय राम मैदान में है, जबकि बीजेपी ने इस सीट से अनिल राम को कैंडिडेट बनाया है. माना जा रहा है कि यहां दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है. बथनाहा सीट पर करीब 2 लाख 80 हजार वोटर है. 2015 में यहां से बीजेपी के दिनकर राम ने कांग्रेस के सुरेंद्र राम को 20 हजार वोटों से हराया था. दिनकर राम को यहां पर करीब 74 हजार वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुरेंद्र राम को 54 हजार मत प्राप्त हुआ था. 2010 में भी इस सीट से बीजेपी के दिनकर राम ने लोजपा के ललीता देवी को करीब 15 हजार वोटों से हराया था, इस चुनाव में जेडीयू-बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी. ललीता को राजद का समर्थन प्राप्त था.

परिहार सीट का हाल

सीतामढ़ी के परिहार सीट पर राजद और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. राजद की ओर से सीतामढ़ी की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल है, जबकि बीजेपी ने इस सीट से गायत्री देवी को कैंडिडेट बनाया है. माना जा रहा है कि यहां दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है. परिहार सीट पर करीब 2 लाख 86 हजार वोट है. 2015 में यहां से बीजेपी के गायत्री देवी ने राजद के रामचंद्र पूर्वे को हराया था. गायत्री देवी को यहां पर 66 हजार वोट मिले थे, जबकि राजद के रामचंद्र पूर्वे को 62 हजार मत प्राप्त हुआ था. 2010 में इस सीट से बीजेपी के रामनरेश यादव ने राजद के रामचंद्र पूर्वे को 4 हजार वोटों से हराया था, हालांकि इस चुनाव में जेडीयू-बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी.

प्रभात खबर के साथ बने रहें

सबसे तेज बिहार चुनावी नतीजों (Bihar Election Result 2020) और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती के लाइव अपडेट के लिए प्रभात खबर के साथ बने रहें. बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले से सभी नये अपडेट प्राप्त करने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू

वोटों की गिनती, यानी मतगणना 10 नवंबर 2020 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 259355 मतदाताओं में से 164358 ने सीतामढ़ी विधानसभा से अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 1629 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना था.

2015 के विधानसभा चुनाव में कौन जीता हारा

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के निर्वाचन क्षेत्र नंबर 28 सीतामढ़ी में सुनील कुमार ने जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार, सुनील कुमार, भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार उर्फ ​​पिंटू को 14722 वोटों के अंतर से हराकर 2015 चुनाव में जीत हासिल की थी.

सीतामढ़ी जिले का सूरत-ए-हाल

नेपाल बॉर्डर पर स्थित सीतामढ़ी की राजनीतिक सरगर्मी इस बार तेज है. यहां चारों दलों राजद कांंग्रेस जदयू और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. सीतामढ़ी में आठ विधानसभा सीट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें