23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : बिहार में गठबंधन मजबूरी नहीं, जरूरी : जायसवाल

Bihar Election 2020 : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से प्रभात खबर की खास बातचीत

प्रभात खबर से विशेष बातचीत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार में एनडीए खासकर जदयू के साथ भाजपा के गठबंधन को जरूरी बताया है.

क्या भाजपा को लगता है कि वह अपने दम पर सरकार बना सकती है?

भाजपा 110 सीटों पर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. हमारे प्रधानमंत्री ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. ऐसे में भाजपा के अकेले सरकार बनाने का कहीं से सवाल ही नहीं उठता है.

बिहार में गठबंधन मजबूरी है या जरूरी?

बिहार में गठबंधन मजबूरी नहीं जरूरी है क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के सबसे पुराने राजनीतिक सहयोगी रहे हैं. हम दोनों एक समान मन से सदैव एक साथ रहे और आगे भी रहेंगे.

यह चुनाव भाजपा के लिए खास क्यों और कैसे है?

यह चुनाव कई मायने में बिहार के लिए खास होगा. बिहार का हमेशा से यह दुर्भाग्य रहा है कि केंद्र और राज्य में अलग-अलग सरकारें रही हैं. इससे इस प्रदेश का विकास समुचित तरीके से नहीं हो पाया. सिर्फ पिछले तीन वर्षों से ऐसा संयोग रहा है कि केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है.

विपक्षी दलों को कितना मजबूत मानते हैं?

विपक्षी दल इस बार सिर्फ भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्षी दलों की सभी बातों को जनता समझ रही है.

चुनाव जीतने के बाद क्या होगी राज्य की रूप-रेखा?

नीतीश कुमार मजबूत मुख्यमंत्री हैं . आगे भी मजबूत बने रहेंगे. बराबरी पर सीटों का तालमेल करने के लिए उन्हें धन्यवाद. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटा हुआ है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें