12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: कांग्रेस करेगी बिहार महाक्रांति वर्चुअल सम्मेलन का आगाज, पांच लाख लोगों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी…

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने कहा है कि पार्टी एक सितंबर से 21 सितंबर तक बिहार महाक्रांति वर्चुअल सम्मेलन का आगाज करने जा रही है. इस दौरान हर जिले में प्रति दिन दो-चार वर्चुअल सम्मेलन किया जायेगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने कहा है कि पार्टी एक सितंबर से 21 सितंबर तक बिहार महाक्रांति वर्चुअल सम्मेलन का आगाज करने जा रही है. इस दौरान हर जिले में प्रति दिन दो-चार वर्चुअल सम्मेलन किया जायेगा.

पांच लाख लोगों के साथ शुरू होगा राहुल गांधी का वर्चुअल सम्मेलन

चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का वर्चुअल सम्मेलन पांच लाख लोगों के साथ शुरू होगा. सीटों को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निर्णय हाइकमान लेता है, पर यह बात साफ है कि कांग्रेस अपनी शक्ति दिखायेगी. सम्मानजनक सीटों पर सहयोगी दलों के साथ कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी.

Also Read: Bihar Election 2020: महागठबंधन में तेजस्वी नेता, लालू यादव कोऑर्डिनेटर, बाद में पलटने वाले अभी ही पार्टी छोड़ दें- जगदानंद सिंह
चुनाव में कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखा जायेगा

प्रभारी सचिव ने बताया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इस बार चुनाव में कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस सरकार को बदलना चाहती है और यहां पर ऐसी सरकार बने जो लोगों की हितों की रक्षा करे. इसके पूर्व अजय कपूर अपने प्रभार वाले नाॅर्थ जोन के सभी 19 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी एक सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा वाइज बिहार क्रांति सम्मेलन की तैयारी पर जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है.

प्रदेश से लेकर देश स्तर के नेतागण अपना-अपना विचार रखेंगे.

इसलिए जरूरी है कि हर सम्मेलन में कम-से-कम 8-10 हजार लोग सम्मिलित हों तभी उसका विस्तृत लाभ चुनाव में पार्टी एवं उम्मीदवार को मिलेगा.उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश से लेकर देश स्तर के नेतागण अपना-अपना विचार रखेंगे. साथ ही स्थानीय नेताओं को भी इसमें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश प्रसाद सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार, श्याम सुंदर सिंह धीरज, डाॅ समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पांडेय व प्रवक्ता राजेश राठौड़ उपस्थित थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें