पटना. बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. इन सीटों पर 22 अक्तूबर को मतदान हुआ था. इनमें पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी स्नातक निर्वाचन के अलावा पटना, दरभंगा, तिरहुत व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
पटना स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतगणना मीठापुर के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में हो रही है. उम्मीदवारों की उपस्थिति में वज्रगृह को खोला गया. पूरी मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है.
विश्वविद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. . स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर 14 और शिक्षक निर्वाचन के लिए आठ उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला हो जायेगा. यह चुनाव पोस्टल बैलेट से हुआ था, इसके कारण गिनती में काफी समय लग सकता है.
दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी कर्मियों को समय पर मतगणना केंद्र पर उपस्थित होने काे कहा है.
जदयू समर्थित नीरज कुमार, राजद समर्थित आजाद गांधी, कांग्रेस समर्थित दिलीप कुमार, ऋतुराज कुमार, नीरज कुमार, भोला पासवान, मोहम्मद खलीलाउल्लाह, वेंकटेश कुमार शर्मा, सिकंदर, रवि रंजन, हर्षु प्रसाद सिंह, रणविजय कुमार, राकेश कुमार व नीरज कुमार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित अशोक कुमार यादव, भाजपा समर्थित नवल किशोर यादव, राजद समर्थित नारायण यादव, अवधेश कुमार, अवधेश कुमार सिन्हा, डाॅ नाएब अली व वरुण कुमार सिंह
Posted by Ashish Jha