पटना. राज्य के पूर्णिया प्रमंडल के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया व कटिहार जिले के लगभग 24 सीटों पर भाजपा, जदयू के अलावे कांग्रेस भी मजबूत स्थिति में रही है़ पिछली बार के विस चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी़ इसने कुल आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस, राजद व जदयू वाले महागठबंधन ने 17 सीटों पर कब्जा कर लिया था़
अररिया जिले के नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट व सिकटी विस की सीटों पर वर्ष 2015 के विस चुनाव के दौरान जदयू व भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज किया था़ बीजेपी के खाते में फारबिसगंज व सिकटी, राजद को नरपतगंज व कांग्रेस को अररिया सीट मिली.
कटिहार जिले के कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी व कोढा के विस सीटों पर वर्ष 2015 के चुनाव के दौरान सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनी थी़ वहीं बीजेपी को दो, राजद को एक व सीपीआइ को एक सीट मिली थी़ वर्ष 2010 के चुनाव के दौरान बीजेपी ने पांच सीटों पर कब्जा किया था़
किशनगंज जिले के बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज व कोचाधामन के विस सीटों पर पिछले विस चुनाव में जदयू व कांग्रेस को दो-दो सीटें मिली थीं. जदयू ने ठाकुरगंज व कोचाधामन, कांग्रेस ने किशनगंज व बहादुरगंज की सीट पर कब्जा किया था़ वहीं, 2010 में कांग्रेस को दो सीटें मिली थी.
पूर्णिया जिले के कस्बा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, अमौर और बैसी विस चुनाव में राजद को एक सीट छोड़ कांग्रेस, बीजेपी व जदयू को दो-दो सीटों पर जीत मिली थी़ वर्ष 2015 के विस चुनाव के दौरान जदयू ने रुपौली व धमदाहा, कांग्रेस ने कस्बा व अमौर, बीजेपी ने दो सीटों पर कब्जा किया था़
posted by ashish jha