बिहार इलेक्शन 2020 : बिहार के चुनाव में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने अभियान की शुरूआत की. पीएम ने शुक्रवार को बिहार में सासाराम, भागपुर और गया में एक के बाद एक तीन रैलियां की. इन रैलियों में पीएम का विपक्ष पर हमला पहले से ज्यादा आक्रामक और तेज था. पीएम मोदी की आज हुई रैली से NDA को उम्मीद है कि अब बिहार के सारे चुनावी समीकरण दुरुस्त हो जाएंगे और जीत झोली में आ जाएगी. पीएम ने आज जिन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया आइये जानते हैं उनके बारे में …
बिहार चुनाव के मद्दे नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच गालवान घाटी के खूनी संघर्ष, जम्मू-कश्मीर राज्य की विशेष स्थिति और यहां तक कि पुलवामा हमले के मुद्दे को भी मतदाताओं के सामने उठाया. सासाराम के बियाडा मैदान में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा: “बिहार के बेटों ने तिरंगे की खातिर गैलवन घाटी में अपना जीवन खो दिया और यह सुनिश्चित किया कि भारत माता का सिर ऊंचा रहे. बिहार के जवान भी पुलवामा हमले (फरवरी 2019 में) में शहीद हो गए थे. मैं उनके चरणों में सिर झुकाता हूं और अपना सम्मान अदा करता हूं. ”
अपने रैली में पीएम ने कांग्रेस नेताओं के हालिया बयान का हवाला दिया कि इससे जम्मू और कश्मीर की अनुच्छेद 370 वापस आ जाएगी, जिसे उनकी सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को रद्द कर दिया था. पीएम ने कहा कि “यह कहने के बाद, उन्होंने बिहार से वोट मांगने की हिम्मत की. क्या यह बिहार का अपमान नहीं है? वह राज्य जो देश की रक्षा के लिए अपने पुत्रों और पुत्रियों को सीमाओं पर भेजता है.”
Also Read: Bihar Election 2020: राहुल गांधी का PM पर तीखा वार, कहा- उन्होंने आप पर नोटबंदी और GST की दो कुल्हाड़ी मारी
राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि जो लोग कभी बिहार पर शासन करते थे, वे अब “अपनी लालची आंखों से विकासशील राज्य” देख रहे हैं. लेकिन बिहार ने कहा कि वह उन्हें नहीं भूलेंगे जिन्होंने उन्हें पीछे धकेल दिया. उन्होंने लालू प्रसाद के शासन और चारा घोटाले के संदर्भ में बिहार के बिगड़ते कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे को अतीत में उठाया.