लाइव अपडेट
Bihar Vidhan Sabhaelection 2020 :BJP Candidate list for 2nd Phase
बिहार में लिखे जा रहे हैं विकास के नये आयाम
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है. आवश्यकता इस बात की है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित हो. हम सबको मिलकर ये तय करना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं. इस विकास को चलायमान रखना ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी है. विकास की दृष्टि से बिहार को देखते हैं तो पहले के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है.
नीतीश ने बदली बिहार की तस्वीर : नड्डा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और हम मिलकर सूबे में विकास के कार्यों को जारी रखेंगे.
जेपी नड्डा के निशाने पर कांग्रेस-राजद, बोले- बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार
जेपी नड्डा ने कहा, देश के नौजवानों को रोजगार देना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. हमारी विकास यात्रा अंत्योदय से शुरू हुई है. उज्ज्वला स्कीम से बहुत लोगों को फायदा मिला है. बिहार के विकास का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि एनडीए के शासन में इसको लेकर नये आयाम लिखे जा रहे है. नड्डा ने कहा, बिहार में एनडीए की सरकार बनेगा और नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनायेंगे.
कांग्रेस के राजनीति की संस्कृति को पीएम मोदी ने बदली
बिहार के युवाओं को सही दृष्टि लेकर आगे बढ़ना चाहिए. आज से पहले जाति, मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी राजनीति करती थी. मोदी जी ने इस दौर को बदल दिया है. पिछले पांच सालों में किसानों, शिक्षा, स्किल डेवलपेंट और हेल्थ के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ है.
गया में चुनावी सभा को संबोधित करते जेपी नड्डा ने कहा...
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को गया में आयोजित एनडीए की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने गया की पवित्र धरती को नमन करते हुए कहा कि मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है. राजद पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जय प्रकाश नारायण के शिष्य होने के बावजूद कांग्रेस को गले लगाकर चल रहे है.
जेडीयू नेता आरसीपी सिंह बोले- HAM के सामने किसी में दम नहीं
गया में एडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम के सामने किसी में दम नहीं है. वहीं, इससे पहले हम सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मजबूत होगा तो पीएम मोदी मजबूत होंगे.
गया के गांधी मैदान में एनडीए के कई दिग्गज मौजूद
गया शहर स्थित गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, गया के सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, गया शहर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, बेलागंज विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सह जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा, गुरुआ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सह गुरुआ के भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी, अतरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह विधान पार्षद मनोरमा देवी, बोधगया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व सांसद हरि मांझी, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह जदयू नेता डॉ विनोद प्रसाद यादव, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व विधायक ज्योति मांझी, टिकारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
पटना स्थित हनुमान मंदिर में जेपी नड्डा ने की पूजा-अर्चना
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को गया में भाजपा की पहली चुनावी रैली अब से थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले पटना स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर फूल अर्पित कर उन्हें याद किया औऱ कहा कि जेपी का भारतीय लोकतंत्र पर कांग्रेस के थोपे काले अध्याय "आपातकाल" के खिलाफ प्रतिरोध के प्रतीक हैं.
Tweet
मुन्ना शुक्ला का जेडीयू से इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बाहुबली नेता और लालगंज से विधायक मुन्ना शुक्ला ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. मुन्ना शुक्ला टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे थे.
महिषी से गौतम कृष्णा राजद उम्मीदवार
राजद ने सहरसा के महिषी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया कि बिहार प्रशासनिक सेवा BDO की नौकरी छोड़ समाज सेवा में आए गौतम कृष्णा को को माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिषी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. युवा नेता तेजस्वी विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को इस बार राजनीति में मौका दे रहे है. नए दौर में नया बिहार है.
पटना पहुंचे नड्डा
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि बिहार में एनडीए का चुनाव प्रचार प्रसार एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का आज पटना आगमन हुआ.
जेपी नड्डा का ट्वीट
बिहार पहुंचने से पहले भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया
Tweet
जदयू ने जारी किया अपना निश्चय पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सीएम नीतीश की पार्टी जदयू ने सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा कर दी. इसके जरिये पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि बीते 15 वर्षों में जो काम उनकी सरकार ने किया है, उसके आगे का खाका उनके दिमाग में बहुत साफ है. सक्षम और स्वावलंबी बिहार के लिए क्या क्या किया जाएगा ये भी बताया गया है.
पटना पहुंचे जेपी नड्डा, जेपी को किया याद
पटना एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट से जेपी नड्डा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आवास पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि आज उनकी जयंती पर मुझे पटना में उनके घर जाने का सौभाग्य हासिल हो रहा है.
जेपी नड्डा के कार्यक्रम में संशोधन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि नड्डा के कार्यक्रम में कुछ संसोधन किया गया है. अब वो गया से ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. पटना और पूर्णिया में बैठक का कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
ये है जेपी नड्डा का कार्यक्रम
आज पटना पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना जंक्शन स्थित महावीर स्थान दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद वह कदमकुआं स्थित जेपी के आवास पर जाएंगे और जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. माल्यापर्ण के बाद वह पटना एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से चार्टर प्लेन से गया जाएंगे.
गया के गांधी मैदान में भाजपा की पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नड्डा सभा स्थल पर करीब 2 बजे पहुंचेंगे. वह करीब डेढ़ घंटे तक मंच पर रहेंगे. गया की सभा के बाद पटना लौटकर नड्डा पार्टी के कार्यालय में बैक टू बैक दो बैठकों में शामिल होंगे. उनकी पूर्णिया जाने की भी संभावना है. आज रात ही वो दिल्ली भी लौट जाएंगे.
जेपी नड्डा की सभा में आएंगे 7 हजार लोग
बिहार चुनाव के लेकर भाजपा अध्यक्ष आज दोपहर डेढ़ बजे गया के गांधी मैदान में आमसभा करेंगे. इस कार्यक्रम में गया के 10 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंच साझा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के मुताबिक, कार्यक्रम में 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पार्टी स्तर पर पास जारी किए गए हैं. पास व मास्क वाले लोगों को ही रैली में प्रवेश दिया जाएगा. पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.
दांगी जाति को सीट नहीं देने पर विरोध करेगा डीडब्लुओ
बिहार में किसी भी विधानसभा सीट पर दांगी जाति के उम्मीदवारों को सीट नहीं देने को लेकर दांगी वर्ल्ड आर्गनाइजेशन वोट का बहिष्कार करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष डब्लु दांगी ने कहा की सरकार ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है. पूरे बिहार में दांगी की आबादी चार प्रतिशत है इसके बावजूद एक भी सीट नहीं दिया गया है. इससे दांगी समाज के लोग नराज हैं और इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे
दूरदर्शन पर दलों को न्यूनतम डेढ़ घंटे का प्रचार समय मिलेगा
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय दलों और राज्य के मान्यताप्राप्त दलों को चुनाव प्रचार के लिए दूरदर्शन व आकाशवाणी पर समय आवंटित किया गया है. चुनाव आयोग ने प्रचार की मूल अवधि को 45 मिनट से बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया गया है. प्रसारण के लिए नियत तिथि 12 अक्तूबर और समय संध्या पांच बजे निर्धारित की गयी है. समय का आवंटन सीइओ कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से निर्धारित की जायेगी.
आयोग के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस को 90 मिनट, बसपा को 119 मिनट, भाजपा के 427 मिनट, सीपीआइ को 109 मिनट, सीपीआइ(एम) को 98 मिनट, कांग्रेस को 182 मिनट, एनसीपी को 97 मिनट, एनपीपी को 90 मिनट, जदयू को 323 मिनट, लोजपा को 157 मिनट, राजद को 343 मिनट और रालोसपा को 125 मिनट का समय आवंटित किया गया है.
सीटों का बंटवारा अभी भी चुनौती
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा अभी भी चुनौती बना हुआ है. दूसरे फेज की 94 सीटों में से 80 सीटें इन दलों के लिए रखी गयी है. बाकी की 14 सीटें वाम दलों के कोटे की हैं. सीटों के चयन को लेकर राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. तीन सीटें ऐसी हैं, जिनको लेकर आम राय नहीं बन पायी है. राजद सूत्रों के मुताबिक रात तक इस मामले में समाधान हो जायेगा.
2015 में 22 सीटों पर जदयू का लोजपा के साथ था मुकाबला
विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार लोजपा की ओर से जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के हिस्से की सभी 122 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं. कितनी सीटों पर सीधे मुकाबले की स्थिति बनेगी, यह तो समय बताएगा, किंतु पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में जदयू और लोजपा की 22 सीटों पर सीधी टक्कर हुई थी. 21 सीटों पर जदयू के प्रत्याशी को सफलता मिली थी. पिछले चुनाव में जदयू-राजद की जोड़ी थी.
नड्डा आज बिहार में, गया में करेंगे रैली
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को गया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की पहली जनसभा होगी. भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि नड्डा राज्य के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह गया में जनसभा को संबोधित करने से पहले पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और जेपी निवास भी जाएंगे जहां जयप्रकाश नारायण रहते थे.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के हाथ में कांग्रेस की नैया, करेंगे इतनी रैलियां
नड्डा बाद में पटना में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें जिलाध्यक्ष, सांसद, विधानसभा चुनाव उम्मीदवार और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. राज्य में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को होगा.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : दूसरे चरण के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची तैयार, आज होगी जारी
Posted By: Utpal kant