पटना: गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद लोजपा के चिराग पासवान अपना पत्ता खोलेंगे. जानकारों की मानें तो 18 अगस्त को दोनों नेताओं की मुलाकात संभावित है. ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और लोजपा-जदयू के संबंध को लेकर चर्चा होगी. वहीं, शनिवार को चिराग पासवान ने पटना में पार्टी कार्यालय में अपने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर अपने रुख को स्पष्ट किया. विधानसभा चुनाव, कोरोना, बाढ़ से लेकर अन्य मसलों पर पार्टी की राय रखी. साथ ही सभी नेताओं को राज्य सरकार की खामियों को समाज में खुल कर बोलने की भी नसीहत दे डाली. चिराग ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों चुनाव की तैयारी कर रही है.
शनिवार को चिराग ने अपनी बैठक में मीडिया को दूर रखा. बैठक के दौरान सभी नेताओं के मोबाइल को बंद करवा दिया गया था. वीडियो या किसी प्रकार की रिकाॅर्डिंग पर चिराग ने रोक लगा दी थी. मगर, वहां मौजूद लोजपा नेताओं की मानें ,तो चिराग पासवान बैठक में सीएम नीतीश कुमार पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि मैंने लगातार फोन कर उनसे मुलाकात करने की कोशिश की है. पत्र लिख कर अपने क्षेत्र व बिहार की समस्याओं से अवगत कराने का काम किया है, लेकिन सीएम ने उनके मुलाकात नहीं की. उनके पत्र को आलोचना समझा गया.
Also Read: राजद में शामिल हो सकते हैं जदयू से निकाले गए नेता श्याम रजक, लेकिन एक ”जेल डायरी” करेगा फैसला…
कोरोना व बाढ़ को लेकर उनकी ओर से बतायी गयी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. फिलहाल राज्य में चुनाव की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं की गयी है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में जो फाॅर्मूला तय किया गया था. वो आज भी लागू है. सूत्रों की मानें तो उस हिसाब से लोजपा को 42 से अधिक सीटें मिलेंगी.
चिराग पासवान सोमवार को लोजपा के राज्य कार्यकारिणी की बैठक करेंगे. इस दौरान पार्टी के सांसद, विधायक, सभी संभावित प्रत्याशियों, सभी जिलाध्यक्षों तथा पार्टी में बिहार के सभी प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया की बैठक में बिहार में कोरोना संक्रमण और बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों को बाढ़पीड़ितों को हर संभव सहायता देने तथा बाढ़ग्रस्त सभी इलाकों में पार्टी की ओर से राहत कार्य चलाने को कहा जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya