23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election News: मुंगेर जिला से जीतने वाले ये दो विधायक हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें किस दल से है नाता

बिहार चुनाव 2020 में मुंगेर जिले के तारापुर व जमालपुर विधानसभा सीट से जीते प्रत्याशी करोड़पति हैं. जबकि मुंगेर सीट से जीते विधायक लाखपति. तारापुर विधानसभा सीट से मेवालाल चौधरी दोबारा जीत कर आए हैं. जो 6 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक हैं. जबकि जमालपुर विधानसभा सीट से जीते प्रत्याशी भी 2 करोड़ के मालिक हैं. लेकिन मुंगेर विधानसभा सीट से जीते प्रणव कुमार मात्र 33 लाख के मालिक हैं.

बिहार चुनाव 2020 में मुंगेर जिले के तारापुर व जमालपुर विधानसभा सीट से जीते प्रत्याशी करोड़पति हैं. जबकि मुंगेर सीट से जीते विधायक लाखपति. तारापुर विधानसभा सीट से मेवालाल चौधरी दोबारा जीत कर आए हैं. जो 6 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक हैं. जबकि जमालपुर विधानसभा सीट से जीते प्रत्याशी भी 2 करोड़ के मालिक हैं. लेकिन मुंगेर विधानसभा सीट से जीते प्रणव कुमार मात्र 33 लाख के मालिक हैं. Bihar Election News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.

तारापुर विधानसभा सीट से जीते डॉ मेवालाल चौधरी करोड़ों के मालिक

जदयू नेता डॉ मेवालाल चौधरी दूसरी बार तारापुर विधानसभा सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. जबकि उनसे पहले उनकी पत्नी स्व. नीता चौधरी विधायक थी. मेवालाल के नाम पर एक सफारी वाहन है. उनके पास 315 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी का जेबरात है. जबकि 20 एकड़ जमीन के वे मालिक है. बंगलौर, दिल्ली एवं नोएडा में उनके नाम पर प्लेट व मकान है. 2 करोड़ की भूमि के साथ ही 4 करोड़ 74 लाख 64 हजार का वे मालिक है. जबकि उनकी पत्नी स्व. नीता चौधरी के नाम 2 स्कार्पियो वाहन है. तारापुर की जनता ने करोड़पति विधायक को चुन कर विधानसभा पहुंचाया है. ताकि उनके क्षेत्र का समुचित विकास हो सके.

जमालपुर विधानसभा सीट से जीत कर आए विधायक अजय कुमार सिंह भी करोड़पति

इधर जमालपुर विधानसभा सीट से जीत कर आए कांग्रेस विधायक अजय कुमार सिंह भी करोड़पति है. उनके नाम से बजाज पल्सर मोटर साइकिल है. जबकि बचत खाता में 6 लाख 38 हजार 612 रूपया है. वे ग्रामीण बैंक लोहची के 98,341 एवं यूकों बैंक बरियारपुर के 1 लाख 1 हजार 738 रूपया का कर्जदार हैं. कुल 2 करोड़ 51 लाख 95 हजार 744 रूपया का वे मालिक है. जबकि उनकी पत्नी उषा देवी के पास 200 ग्राम सोना एवं 500 ग्राम चांदी का जेबर है. जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख 52 हजार 42 रूपया बताया गया है.इतना ही नहीं पति की तरह उन्होंने भी ग्रामीण बैंक लोहची से 49,566 हजार रूपया का केसीसी लोन लिया है.

Also Read: ‘राहुल गांधी नर्वस नेता ! सोनिया गांधी को लेकर ओबामा ने कही ये बात
मुंगेर विधानसभा से जीत कर आए प्रणव कुमार के पास पुराने मॉडल का बजाज एक्स सीडी बाइक

मुंगेर विधानसभा से जीत कर आए भाजपा के प्रणव कुमार के पास पुराने मॉडल का बजाज एक्स सीडी बाइक है. जबकि 60 ग्राम सोना एवं 100 ग्राम चांदी का जेबरात है. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 33 लाख रूपया बताया है. जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी पुष्पलता देवी ने एसबीआई वासुदेवपुर शाखा से एक टाटा नेक्सो चार पहिया वाहन लोन पर ले रखी है. उनके पास 120 ग्राम सोना एवं 200 ग्राम चांदी का जेबरात है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें