16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : कुटुंबा सुरक्षित सीट से नामांकन करनेवाले 19 प्रत्याशियों में छह की योग्यता मैट्रिक से कम

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : इस बार चुनाव में जिन लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उनमें अधिकतर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी हैं.

अंबा : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी है. कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. जानकारी के अनुसार कुटुंबा से जिन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, उनमें छह उम्मीदवार स्नातक व एक स्नातकोत्तर है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रंजीत सागर ने अपना नामांकन पर्चा किया है, जो स्नातकोत्तर तक पढ़े हैं.

इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार निवर्तमान विधायक राजेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक ललन राम, नागेंद्र प्रसाद, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी से शैलेंद्र राही, जन अधिकार पार्टी के अनिल कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र राम की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है.

लोक जनशक्ति पार्टी के सरुण पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी शंभू राम तथा भोला राजवंशी इंटर तक पढ़ाई की है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विनोद पासवान, बहुजन समाज पार्टी के कृष्णा राम, जनता दल सेकुलर के रविंद्र पासवान मैट्रिक तक पढ़े हैं. इनके अलावा अन्य सभी प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक से कम है.

बहुजन मुक्ति पार्टी के हरीकृष्ण पासवान, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी के जगदीश पासवान नन मैट्रिक हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्रवण भुइंया नवीं पास हैं, तो भारतीय सर्वोदय पार्टी के विकास कुमार पासवान, भारतीय मोमिन फ्रंट के योगेश राम आठवीं उत्तीर्ण व निर्दलीय प्रत्याशी विकेश पासवान मात्र साक्षर हैं.

विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं अधिकतर प्रत्याशी : इस बार चुनाव में जिन लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उनमें अधिकतर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी हैं. एक भी प्रत्याशी जिले के बाहर का नहीं हैं. जबकि पिछली बार विधानसभा चुनाव में हम पार्टी के संतोष सुमन समेत कई प्रत्याशी दूसरे जिले के रहनेवाले थे. दूसरे जिले के प्रत्याशी होने को लेकर काफी बगावत होती थी, पर इस बार ऐसा नहीं है. सभी राजनीतिक दलों द्वारा स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है.

राष्ट्रीय व राजकीय मान्यता प्राप्त दलों ने नहीं दिखायी अपनी रुचि : कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा सीट से राष्ट्रीय व राजकीय मान्यता प्राप्त दलों ने चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारने में कोई खास रुचि नहीं ली. जिन 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दायर किया है, उनमें मात्र दो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी व एक राजकीय दल के प्रत्याशी है.

राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी में इंडियन नेशनल कांग्रेस से निवर्तमान विधायक राजेश कुमार तथा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के विनोद पासवान ने नामांकन किया है. इसके अलावा राजकीय मान्यता प्राप्त लोक जनशक्ति पार्टी से सरुण पासवान ने नामांकन किया है.

इन तीन प्रत्याशियों को छोड़कर अन्य 16 में 10 पंजीकृत दल से नामांकन किया है, तो छह निर्दलीय उम्मीदवार हैं. हालांकि इसमें से कितने प्रत्याशी चुनावी समर में रहेंगे, नाम वापसी के बाद क्लियर होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें