केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि लोजपा पर अब मेरा वश नहीं चलता है. पार्टी अपने अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्लियामेंट्री बोर्ड के अनुसार चलती है. पासवान ने साफ कहा कि पार्टी के सारे पैसले अध्यक्ष के रूप में चिराग ही लेते हैं. मैं उनके सभी निर्णय के साथ हूं.
गुरुवार को नयी दिल्ली में विभागीय प्रेस कान्फ्रेंस में राजनीतिक सवालों से बचने की कोशिश करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने गरीब के लिए बड़े-बड़े निर्णय लिये हैं. लोजपा के प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक से कुछ घंटे पहले दिये उनके इस बयान के सियासी गलियारे में नये मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं, पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान कार्यकर्ताओं को सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के लगातार निर्देश देते आ रहे हैं.
रामविलास पासवान ने अपने बयान से एनडीए घटक दलों को संदेश दे दिया है कि बिहार विधानसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर जो भी निर्णय लिया जाना है, वह चिराग पासवान ही लेंगे. लोजपा अध्यक्ष का फैसला ही आखिरी माना जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के प्रेसिडेंट हैं और पार्टी में फैसला लेने का अधिकार उनका ही है.
देर शाम दिल्ली में ही हुई प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह चिराग पासवान के साथ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा. संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग पासवान ने कहा है कि वह सभी बूथ एजेंटों से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बात करेंगे. कार्यकर्ता – पदाधिकारी ने फर्जी लिस्ट बनायी होगी तो पार्टी कार्रवाई करेगी. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने उनको बताया कि पार्टी विधानसभा की 94 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Posted by: Thakur Shaktilochan Shandilya