16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : महमूदा नदी का जीर्णोद्धार क्या बन पायेगा चुनावी मुद्दा, जानें क्या है किसानों बीच चर्चा

Bihar Election 2020 : विधानसभा चुनाव आते ही नाथनगर के किसानों की मांग जोर पकड़ने लगी है.

नमन चौधरी , नाथनगर : विधानसभा चुनाव आते ही नाथनगर के किसानों की मांग जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय लोग इस बार मृतप्राय हो चुकी महमूदा नदी को फिर से जागृत करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार वोट मांगने आनेवाले उम्मीदवारों से पहले इस नदी के जीर्णोद्धार का इकरार कराया जायेगा, जो उनके हित के बारे में सोचेगा, उसे वोट दिया जायेगा.

किसानों ने बताया कि बांका के चांदन नदी की शाखा महमूदा और अंधरी नदी जब जीवित थी, तो किसानों की फसल लहलहाती थी. बालू के उत्खनन से चांदन नदी के गहरा होने से महमूदा मृत हो गयी. 15 सालों से इस नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आता है.

इससें नाथनगर के पांच पंचायत कजरैली, गौराचौकी, विशनारामपुर, भतोड़िया, बेलखोरिया के दो दर्जन से अधिक गांवों के किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. किसान खेतों में हजारों रुपये खर्च कर फसल लगाते हैं, लेकिन पानी के अभाव में फसल सूख जाती है. खेती नहीं होने से इलाके में सबसे अधिक पलायन हुआ है.

गौराचौकी के किसान रुद्रनारायण सिंह, तारकेश्वर आजाद, पप्पू सिंह व बबलू सिंह बताते हैं कि चांदन नदी में छिटका का निर्माण कर पानी को रोका जाये और उस पानी को महमूदा तथा अंधरी नदी की ओर किया जाये, तो फिर से खेत लहलहा उठेंगे. दोनों नदी की खुदाई कर उसमें बांध बना पानी खेतों तक पहुंचाया जा सकता है.

Posted By Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें