पटना. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा और दूसरे दलों में यही फर्क है कि दूसरे जहां तारे तोड़ लाने जैसे वादे कर सिर्फ सत्ता हथियाना चाहते हैं. वहां भाजपा सिर्फ वही बात करती है, जिसे जमीन पर लागू किया जा सके.
हम कोरा वादा नहीं, सेवा का संकल्प करते हैं. इसलिए घोषणापत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का निश्चय किया है. हमने इसका ब्योरा भी दिया है कि ये अवसर लोगों को कैसे दिलायेंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो बिहार को आइटी हब बनाकर पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. दो लाख नये शिक्षक नियुक्त होंगे. 10 लाख लोगों को कृषि क्षेत्र में रोजगार मिलेगा व स्वास्थ्य समेत कई विभागों में दो लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी भी देंगे.
जो लोग पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का हवा-हवाई वादा कर रहे हैं, वे यह नहीं बताते कि एक झटके में इतनी नौकरी देने के लिए 58 हजार करोड़ लाने को बिहार को कहां-कहां गिरवी रखेंगे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो 26 साल की उम्र में 54 बेनामी संपत्ति बनाने का बिंदुवार जवाब तीन साल में भी नहीं दे पाये, वे नौकरी देने के साधन जुटाने का ब्योरा भी नहीं दे पायेंगे. वे बजट क्या समझेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश के जांचे-परखे नेतृत्व में एनडीए जनता का आशीर्वाद मांग रहा है, इसलिए दोनों दलों के घोषणापत्र में वही बातें कही गयी हैं, जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं. ‘मोदी हैं, तो मुमकिन है’. ‘नीतीश हैं, तो विकास है’. ‘भाजपा है, तो भरोसा है’.
Posted by Ashish Jha