12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election News: बिहार में कोई माई का लाल तेल पिलावन रैली नहीं कर पायेगा, राजनाथ सिंह का बयान

Bihar Election News: रक्षा मंत्री ने पूर्व की राजद सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बिहार में कोई माई का लाल तेल पिलावन रैली नहीं कर पायेगा. उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर नहीं होना चाहिए था.

Bihar Election News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय नेताओं की कथनी व करनी में अंतर ने लोगों में विश्वसनीयता का संकट पैदा कर देश के विकास को बहुत नुकसान पहुंचाया है, वरना आज से 25 वर्ष पूर्व ही देश विकसित हो गया होता. जब से मोदी सरकार आयी है, तब से हमने जो भी कहा है, उसे पूरा किया है. चाहे राम मंदिर निर्माण का मुद्दा हो, धारा 370 को हटाने की बात हो या नागरिकता संशोधन कानून हो, जिसे चुटकी बजाते ही पूरा कर लिया गया.

वह शुक्रवार को स्थानीय प्रगति मैदान में एनडीए के पक्ष में भाजपा उम्मीदवार ललन कुमार पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. रक्षा मंत्री ने पूर्व की राजद सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बिहार में कोई माई का लाल तेल पिलावन रैली नहीं कर पायेगा. उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर नहीं होना चाहिए था.

हमारे देश में सभी धर्मों व संप्रदाय के लोगों के साथ समान व्यवहार किया गया, जबकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार जगजाहिर है. उन्होंने पाकिस्तान के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए नागरिक संशोधन कानून को पास करने को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने नीतीश सरकार के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उनके द्वारा केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर विकास किये जाने की प्रशंसा की.

Also Read: Bihar Election 2020 LIVE Update: तेज प्रताप यादव ने लगाया चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने का आरोप

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल में उन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष को कोसते हुए कहा कि अब तो पाकिस्तान भी अपनी गलती वहां की संसद में मान चुका है, लेकिन अब राहुल जी की बोलती बंद हो गयी है.

Also Read: सेना के कमांडरों के सम्‍मेलन में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सशस्‍त्र बलों को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार

उन्होंने लोगों को एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि अब लालटेन का युग खत्म हो गया है. एलइडी लाइट का युग आ गया है. अतः तीर से लालटेन को बुझाएं व कमल का फूल खिलाएं, क्योंकि लक्ष्मी जी लालटेन पर नहीं, बल्कि कमल के फूल पर इस दीपावली को उनके घरों में पधारें.

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें