बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Election 2020) में इस बार ओवैसी( Owaisi) की पार्टी AIMIM ने भी अपना जलवा दिखाया है. पिछले उपचुनाव में किशनगंज की सीट जीत बिहार विधानसभा में अपनी दस्तक देने वाली पार्टी एआइएमआइएम ने इस बार बिहार चुनाव 2020 में पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं सीमांचल के कई सीटों पर महागठबंधन को इसका नुकसान भी झेलना पड़ा है. Bihar Chunav News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.
बिहार चुनाव 2020 के परिणाम घोषित होने पर सीमांचल में ओवैसी के प्रत्याशियों का जलवा दिखा. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इस चुनाव में 20 सीटों पर लड़कर कुल पांच सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कई सीटों पर उनके प्रत्याशियों ने दूसरों का खेल बिगाड़ा है. चुंकि मुस्लिम वोटर बिहार में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के माने जाते रहे इसलिए इसे सीधे तौर पर महागठबंधन का नुकसान माना जा रहा है. बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी की पार्टी AIMIM को बिहार में वोट कटवा तक कह दिया है.
वहीं इस आरोप का खंडन करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये सभी आरोप बेवहज लगाए जाते हैं. ओवैसी ने कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन के साथ रहने के पक्ष में थे. हमारे अधिकारियों व मुसलमान उलेमाओं ने पटना जाकर इस बारे में राजद के नेताओं से बात भी की थी. लेकिन राजद ने इस तरफ कोई दिलचस्पी नहीं ली.
Also Read: Bihar Updates LIVE: सरकार गठन पर NDA की बैठक, निर्दलीय सुमित सिंह ने JDU को दिया समर्थन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
उन्होंने कहा कि मैने दिल्ली में खुद राजद के बड़े नेताओं, जो राज्यसभा में भी सांसद हैं, उनसे इस बारे में बात की थी. लेकिन उन्होंने भी इस तरफ कोई दिलचस्पी नहीं ली. जिसके बाद हमने रालोसपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ जाकर चुनाव लड़ा.
ओवैसी ने कहा हम लगातार मेहनत कर रहे थे. कुछ समय पहले हम 6 सीटों पर लड़े थे जिसमें 5 में जमानत जब्त हुई थी. उसके बाद 1 सीट पर उपचुनाव में जीते और अब 5 सीटों तक पहुंचे हैं.बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में AIMIM को 5,23,279 वोट हासिल किया. जो कुल मतों का 1.24% है.
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजद अपने मुस्लिम वोट बैंक में किसी की हिस्सेदारी नहीं चाहती है. वहीं मुस्लिम वोटर ओवैसी के तरफ काफी आक्रमकता से जाते हैं. यह बड़ी वजह है कि भविष्य में अपने MY समीकरण के वोट बैंक की चिंता करते हुए राजद ने एआइएमआइएम के साथ गठबंधन नहीं करना चाहा होगा. हालांकि ओवैसी के वोटर ने कई जगहों पर महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya