Bihar Election Result 2020: किसी को आभास नहीं था कि बिहार विधानसभा का चुनाव परिणाम इतना उतार-चढ़ाव भरा होगा. सुबह से लेकर देर शाम तक सस्पेंस बना रहा कि अंतिम नतीजे क्या होंगे? एग्जिट पोल के अनुमानों को बिहार के लोगों ने पीछे धकेल दिया. महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस दौरान दिन भर परिणामों में उतार चढ़ाव होता रहा. कुछ ऐसे परिणाम भी आए जो चौंकाने वाले थे. Bihar Election Result Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.
मतदाताओं ने दोनों गठबंधनों को इस कदर वोट किया कि सभी की सांसे आखिरी समय तक अटकीं रहीं. इस कारण चुनाव परिणाम साफ होने में देर रात हो गयी. 1990 के बाद से विधानसभा के अब तक सात चुनाव हुए. पर किसी भी चुनाव में नतीजे को लेकर इतना कौतुहल, उतार-चढ़ाव शायद किसी में नहीं हुआ था. इस बार का चुनाव नतीजों के लिहाज से बेहद उलझाऊ रहा. चुनाव के पहले माना जा रहा था कि एनडीए के लिए मैदान मारना आसान होगा.
लेकिन चुनाव प्रक्रिया के दौरान तेजस्वी यादव विपक्ष का चेहरा बने. उनकी सभाओं की भीड़ देख ऐसा लगा कि एनडीए को वह चुनौती दे रहे हैं. एग्जिट पोल ने भी बताया कि मुकाबला कांटे का होने जा रहा है. हालांकि, कुछ पोल्स में महागठबंधन को ज्यादा सीटें दी जा रही थीं. लेकिन वोटों की गिनती के दौरान कई बार उलटफेर होता रहा. लेकिन अब स्थिति साफ है. बिहार में 125 सीटों के साथ एनडीए को स्प्ष्ट बहुमत मिला है. हम यहां आपको दिखा रहे हैं कि किस सीट से कौन प्रत्याशी हार और किसने मैदान फतह की. जानिए अपने विधायक को.
Posted By: Utpal kant