// // Vidhan Shaba Chunav Update : NDA को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी,तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत, पप्पू यादव चुनाव हारे,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे,चंद्रिका राय चुनाव हारे,मांझी जीते, 5 सीट एआईएमआईएम के खाते में - Prabhat Khabar
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vidhan Shaba Chunav Update : NDA को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी,तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत, पप्पू यादव चुनाव हारे,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे,चंद्रिका राय चुनाव हारे,मांझी जीते, 5 सीट एआईएमआईएम के खाते में

Bihar Chunav Result 2020, Live News Updates: बिहार (Bihar Election Result 2020) में किसका राज आने वाला है ? यह सवाल सबके मन में उठ रहा है. क्या लालू के लाल (Lalu Yadav , Tejaswi Yadav) तेजस्वी यादव राज करेंगे या फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार सूबे में बनेगी. इस सवाल का जवाब सबको चंद घंटे में मिल जाएगा. बिहार विधानसभा (bihar chunav parinam) की सभी 243 सीटों व वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव के परिणामों का रुझान आने शुरू हो गये हैं जबकि वास्तविक परिणाम तीन बजे से सामने आने लगेंगे. चुनाव आयोग (eciresults.nic.in) द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिनपर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार चुनाव रिजल्ट 2020 & बिहार बिधानसभा चुनाव के पल पल अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत

राघोपुर विधानसभा सीट पर पूरे देश की निगाह थी जहां महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने 37 हजार वोटों से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के सतीश यादव को हराया. तेजस्वी यादव को 96,786 वोट जबकि 58,966 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों के बीच 37,760 वोटों का अंतर रहा.

पिछली बार राजद और जदयू थे साथ

एनडीए के बहुमत हासिल करने के साथ ही नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है. हालांकि इस बार उनकी पार्टी जद(यू) को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. जद(यू) को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं. उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सर्वाधिक सीटें हासिल करने के बावजूद महागठबंधन बहुमत हासिल नहीं कर पाया

मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 16 घंटे चली मतों की गिनती के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला. विपक्षी महागठबंधन ने कुल 110 सीटें जीतीं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सर्वाधिक सीटें हासिल करने के बावजूद महागठबंधन बहुमत हासिल नहीं कर पाया.

NDA को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी

बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत प्राप्त कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया. भले ही राजग ने बहुमत हासिल किया है, लेकिन इस चुनाव में विपक्षी ‘महागठबंधन' का नेतृत्व कर रहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरा है.

राजद के छोटे लाल राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 17293 मतों से पराजित किया

परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के छोटे लाल राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 17293 मतों से पराजित किया. बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के संजय कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों से पराजित किया. महराजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के हेम नारायण साह को 1976 मतों से पराजित किया.

8 सीटों पर अन्य दलों की जीत हुई है. इनमें 5 सीटों पर एआईएमआईएम, एक सीट पर बसपा, एक पर एलजेपी और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

भूपेन्द्र यादव और सुशील मोदी नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंचे

भूपेन्द्र यादव और सुशील मोदी नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंचे हैं.

स्वीटी सिंह ने राजद के अफजल अली खान को 7280 मतों से पराजित किया

बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को 46818 मतों से पराजित किया. गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इन्सान पार्टी स्वीटी सिंह ने राजद के अफजल अली खान को 7280 मतों से पराजित किया.

पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव हारे

जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव हार चुके हैं.

119 विधानसभाओं में आधे से ज्यादा मतगणना हो गई

चुनाव आयोग ने कहा कि 119 विधानसभाओं में आधे से ज्यादा मतगणना हो गई है.

मांझी ने 15,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की

इमामगंज से जीतनराम मांझी ने 15,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.

अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की

बिहार चुनाव में एनडीए को मिल रही बढ़त के बाद अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है.

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे

बांकीपुर से नितिन नवीन जीते...शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे...

चंद्रिका राय चुनाव हारे

परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय चुनाव हार गये हैं. आपको बता दें कि श्री राय लालू प्रसाद यादव के समधि हैं और तेज प्रताप के ससुर हैं.

परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे

परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के छोटे लाल यादव आगे चल रहे हैं.

दरभंगा सीट पर भाजपा के संजय सरावगी ने जीत दर्ज की

दरभंगा सीट पर भाजपा के संजय सरावगी ने 10,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की.

मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह ने जीत दर्ज की

इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मोकामा से आरजेडी के अनंत सिंह ने जीत दर्ज की है. Bihar Chunav Result 2020 LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

रेणु देवी ने जीत दर्ज की

बेतिया सीट से बीजेपी की रेणु देवी ने जीत दर्ज की है.

मतगणना देर रात तक चलेगी

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना देर रात तक चलेगी, अभी तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती की गई है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है.

अब्दुल बारी सिद्दकी चुनाव 'हारे'

पहला नतीजा ! लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दकी चुनाव 'हारे', केवटी सीट बीजेपी खाते में

Vidhan Shaba Chunav Update : Nda को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी,तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत, पप्पू यादव चुनाव हारे,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे,चंद्रिका राय चुनाव हारे,मांझी जीते, 5 सीट एआईएमआईएम के खाते में
Vidhan shaba chunav update : nda को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी,तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत, पप्पू यादव चुनाव हारे,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे,चंद्रिका राय चुनाव हारे,मांझी जीते, 5 सीट एआईएमआईएम के खाते में 1

तेज प्रताप तीन हजार जबकि तेजस्वी करीब 6 हजार वोटों सेआगे

तेज प्रताप तीन हजार जबकि तेजस्वी करीब 6 हजार वोटों से अपनी-अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.

किशनगंज सीट से बीजेपी की स्वीटी सिंह अब भी आगे

किशनगंज सीट से बीजेपी की स्वीटी सिंह अब भी आगे चल रही हैं. उन्होंने कांग्रेस और एआईएमआईएम पर बढ़त बना रखी है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर बिहार में सरकार बनाएगा : जदयू

बिहार चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ एनडीए को बढ़त मिलने के रुझानों के बीच जदयू ने मंगलवार को विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगा।

जीतनराम मांझी 200 से ज्यादा वोटों से अब आगे

इमामगंज सीट से हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी 200 से ज्यादा वोटों से अब आगे हो गए हैं. इससे पहले मांझी कुछ समय से लगातार पीछे चल रहे थे.

28 सीटों पर 500 और 76 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का अंतर

News18 इंडिया की खबर के अनुसार 8 सीटों पर 200 वोट, 28 सीटों पर 500 और 76 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का अंतर है.

राघोपुर से तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं

जमालपुर से नीतीश कुमार के मंत्री शैलेष कुमार पीछे हो गये हैं. राघोपुर से तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं.

सुपौल के मतगणना केंद्र में हंगामा

न्यूज18 के अनुसार सुपौल के मतगणना केंद्र में अवव्यस्था के खिलाफ हंगामा हो गया. जदयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव के समर्थक ने हंगामा किया. मतगणना केंद्र में नाश्ता और भोजन नहीं मिलने का आरोप उन्होंने लगाया है. बताया जा रहा है कि समर्थक सीआईएसएफ के जवान से भिड़ गए.

चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं

परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के छोटे लाल यादव आगे चल रहे हैं.

हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव एक बार फिर आगे

बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है. तेज प्रताप इस सीट से फिलहाल आगे चल रहे हैं.

राघोपुर विधान सभा क्षेत्र 128::2 राउंड

राघोपुर विधान सभा क्षेत्र 128::2 राउंड

राजद- तेजस्वी यादव-5458

भाजपा- सतीश कुमार-3904

लोजपा- राकेश कुमार-1271

1271 वोट से तेजस्वी आगे.

पहले राउंड में राघोपुर से तेजस्वी यादव को 2424 वोट मिला

पहले राउंड में राघोपुर से तेजस्वी यादव को 2424 वोट मिला. भाजपा के सतीश कुमार को 1990 वोट मिला.

चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता

दोपहर 1 बजे चुनाव आयोग प्रेस वार्ता करेगा.

तेजप्रताप यादव 4 हजार से अधिक मतों से आगे

छठे राउंड में हसनपुर से तेजप्रताप यादव 4 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

एएनआई के अनुसार एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है-बीजेपी 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे है. महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है. ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है. 15साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था...तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा.

तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं

मतों की गणना जारी है. हसनपुर विधानसभा सीट से लालू यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं इमामगंज से हम पार्टी के जीतनराम मांझी भी पीछे चल रहे हैं.

तेजस्वी भवः बिहार!

तेजस्वी यादव की बहन राज लक्ष्मी ने ट्वीट किया-तेजस्वी भवः बिहार!

महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है

तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर

बिहार में पोस्टल बैलट के रूझान आ रहे हैं. शुरुआती रूझानों में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर में महागठबंधन अभी आगे है.

समर्थक मछली लेकर पहुंचे घर के बाहर

मतों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर पहुंचे हैं. समर्थक अपने साथ मछली लेकर भी पहुंचे हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं

बिहार की विधानसभा चुनाव में हॉट सीट राघोपुर सीट पर देशभर के लोगों की निगाहें हैं. यहां से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव हैं.

राघोपुर में तेजस्वी ने बनाई बढ़त

एबीपी न्यूज के अनुसार राघोपुर विधानसभा सीट की तो यहां से आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने काउंटिंग शुरू होते ही बढ़त बना ली है.

तेजस्वी इससे पहले क्रिकेट के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने का काम कर चुके हैं

राजनीति में अपनी पैठ बनाने में लगे 31 वर्षीय तेजस्वी इससे पहले क्रिकेट के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने का काम कर चुके हैं. राजनीति के अखाड़े में उतरने और पिता लालू की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने से पहले उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला लिया था.

अभी तक 28 सीटों के रुझान आये

अभी तक 28 सीटों के रुझान आये हैं जिसमें 14 पर JDU+ और RJD 14 पर आगे चल रहे हैं.

दो नए रुझान आ गए

News18 की मानें तो दो नए रुझान आ गए हैं जिसके बाद JDU+ 2 और RJD+2 पर आगे चल रही है.

तेजस्वी भवः बिहार

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि तेजस्वी भवः बिहार!

हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह आगे

नालंदा स्थित हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह आगे चल रहे हैं. इस इलाके की बात करें तो ये सीएम नीतीश कुमार का गढ़ है.

पहला रुझान

बिहार के अररिया स्थित फॉरबिसगंज में पहला रुझान भाजपा के लिए खुशखबरी लेकर आया है. पहला रुझान बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के पक्ष में नजर आ रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा

तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बेतूकी बयानबाज़ी ना करने का आदेश दिया.

मतगणना शुरू

बिहार चुनाव के लिए 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है.

स्ट्रांग रूम खोला गया

पटना: सुबह 8 बजे शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अनुग्रह नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम खोला गया.

Vidhan Shaba Chunav Update : Nda को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी,तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत, पप्पू यादव चुनाव हारे,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे,चंद्रिका राय चुनाव हारे,मांझी जीते, 5 सीट एआईएमआईएम के खाते में
Vidhan shaba chunav update : nda को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी,तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत, पप्पू यादव चुनाव हारे,शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे,चंद्रिका राय चुनाव हारे,मांझी जीते, 5 सीट एआईएमआईएम के खाते में 2

लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में

पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं.

एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा

एनडीए व महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है. जदयू अध्यक्ष व सीएम के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसमें एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर बहुमत का दावा किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव भी पटना पहुंच गये हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी नजर मतगणना के परिणाम पर है.

8 बजे से मतगणना शुरु होगी

8 बजे से मतगणना शुरु होगी जिसके बाद 10 -12 बजे के बीच यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किसने जीत का परचम लहराया है.

पुष्पम प्रिया चौधरी

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दरभंगा की बिस्फी सीट से प्लूरल्स की उम्मीदवार और पार्टी प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी जीत की उम्मीद लगाए बैठी हैं. तीसरे चरण में पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी दरभंगा में वोट डाला था.

इमामगंज क्षेत्र गया जिले की वीआइपी सीट

इमामगंज क्षेत्र गया जिले की वीआइपी सीट है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी के बीच मुकाबला है. पिछली बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला था जिसमें मांझी बीस पड़े थे.

मशहूर मुकेश सहनी इस बार के चुनाव में बिहार की सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव मैदान में

सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी इस बार के चुनाव में बिहार की सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनकी पार्टी को बिहार में बीजेपी ने 11 सीटें दी है जो कि इस बार के चुनाव में काफी अहम मानी जा रही है.

हसनपुर विधानसभा सीट

बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हसनपुर विधानसभा सीट के नतीजे को लेकर अटकलों का दौर जारी है. यहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं.

बाहुबली अनंत सिंह

बिहार विधानसभा के लिए वोटों की गिनती थोडी देर में शुरू होगी. लेकिन बिहार में एक सीट ऐसी है, जहां मतगणना से पहले ही जीत के जश्न की तैयारी चल रही है. इस सीट का नाम है मोकामा विधानसभा….जहां से बाहुबली अनंत सिंह मैदान में है और उनके समर्थकों ने पटना स्थित आवास पर जीत के जश्न की तैयारी कर रहे हैं.

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव पर नजर

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव इस बार मधेपुरा सीट से विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले वो वहां के सांसद भी रह चुके हैं लेकिन इस बार के चुनाव में वह विधायक के लिए मैदान में हैं.

तेजस्‍वी यादव राघोपुर से चुनावी मैदान में

तेजस्‍वी यादव राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं जबकि तेजप्रताप यादव हसनपुर से किस्‍मत आजमा रहे हैं. इन दोनों सीट के लिए मतगणना जारी है. लोगों की निगाह इसपर खासतौर पर है.

आज परिणाम

गौरतलब है कि 17वीं विधानसभा के चुनाव के लिए तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो चुकी है. 10 नवंबर को यानी आज परिणाम आना है.

‘आल इज वेल’

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 38 जिलों में 55 स्थानों पर होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस कर सुनिश्चित भी कर लिया कि सभी जिलों में ‘आल इज वेल’ है. बिहार को बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार है.

क्या नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे

नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी का तेज दिखेगा. ऐसा तो नहीं कि कोई तीसरा चेहरा या दल बाजीगर बनकर उभरेगा. यह सुबह पौने नौ बजे मतगणना के पहले रुझान के साथ ही तय हो जायेगा.

पटना साहिब विधानसभा की बात

पटना साहिब विधानसभा की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव छह बार जीत दर्ज कर चुके हैं. पिछली बार राजद के संतोष मेहता ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन इस बार राजद ने उनका टिकट ही नहीं काटा बल्कि यह सीट कांग्रेस को देने का काम किया. कांग्रेस ने प्रवीण सिंह को मैदान में उतारा है जो भागलपुर के रहने वाले हैं. दोनों प्रत्याशियों के अलावा 10 अन्य प्रत्याशी भी पटना साहिब के चुनावी मैदान में हैं. यहां इस बार 50.60 फीसद मतदान हुआ है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कोरोना काल के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. मतगणना में शामिल कर्मचारियों को कहा गया है कि सुबह छह बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं ताकि समय से ईवीएम और मतपत्रों की गणना हो सके.

एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट

अधिकारियों की मानें तो ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट समय लगेगा. इसीलिए पहला रुझान सुबह 8:30 बजे तक आने की संभावना व्यक्म की जा रही है. मतगणना में लगभग 600 कर्मचारी लगाए गए हैं.

सुबह आठ बजे मतगणना शुरू

सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गणना की जाएगी. सुबह 8:15 बजे ईवीएम से गणना की शुरुआत होने की संभावना है.

MP By Election Exit Poll 2020 : ‘जनता ने कर दिया ऐलान, बंद होगी ग़द्दारों की दुकान’,उपचुनाव के रिजल्ट के पहले कांग्रेस ने कही ये बात

यहां के परिणाम देर से आएंगे

दीघा, कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा की बात करें तो यहां के परिणाम देर से आएंगे. दीघा की गिनती देर तक चलने की संभवना है.

बख्तियारपुर विधानसभा में 410 मतदान केंद्र

फतुहा विधानसभा की बात करें तो यहां 405 जबकि बख्तियारपुर विधानसभा में 410 मतदान केंद्र हैं. इसीलिए इन दो विधानसभा क्षेत्रों में परिणाम जल्दी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

सबसे पहले फतुहा और बख्तियारपुर के परिणाम सामने आयेंगे

बिहार की राजधानी पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे पहले फतुहा विधानसभा और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम सामने आयेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में कम है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें