पटना. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र को संभावनाओं का पुलिंदा बताया है. इसमें कुछ भी निश्चित नहीं है. सब कुछ गोल-गोल है. बिहार की जनता इनके वादों के भंवर में नहीं फंसने वाली.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को जारी किये गये भाजपा के संकल्प पत्र में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने के दावे को स्थान देना शर्मनाक है. इसे घोषणापत्र में स्थान देना ही गैर संवैधानिक व अनैतिक कवायद है.
क्योंकि, महामारी की वैक्सीन आवाम को हमेशा ही फ्री में दी जाती है. ये कोई अनोखा काम थोड़े ही होगा. यह सरकार की जिम्मेदारी है. एहसान नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में 19 लाख रोजगार के सृजन की बात भी जमीनी नहीं है. क्योंकि, इस संदर्भ में अभी रोजगार की संभावना तलाशेगी. दरअसल राजद की तरह सरकार नौकरी देने का जमीनी आधार इनके पास नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र तब आया है, जब बिहार की जनता ने तेजस्वी के रूप में विकल्प चुन लिया है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बहुमत से बनने वाली है.
Posted by Ashish Jha