बिहार चुनाव २०२० के पहले चरण के मतदान के लिए गुरूवार नामांकन का आखिरी दिन है. आज भागलपुर जिला में भी नामांकन का दौर अंतिम पड़ाव पर है. भागलपुर जिलान्तर्गत कहलगांव व सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान पहले चरण यानि 28 अक्टूबर को होना है. आज सुल्तानगंज से जदयू प्रत्याशी ललित नारायण मंडल, लोजपा से नीलम देवी सहित कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं इससे पहले बुधवार को कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. कांग्रेस से ललन कुमार, भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी से वीणा कुमार, एसयूसीआइ से नरेश दास, जनता दल राष्ट्रवादी से पंकज कुमार, निर्दलीय से रामानंद पासवान, धर्मेंद्र सिंह व राजकुमार साह ने नामांकन के सातवें दिन यानि कल बुधवार को अपना नामांकन करा लिया था. इससे पहले मंगलवार तक रालोसपा से हिमांशु प्रसाद, रवि सुमन कुमार व राजन कुमार ने नामांकन कराया था.
पहले फेज के चुनाव को लेकर गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन होगा. इसकी स्क्रूटनी नौ अक्तूबर, नामांकन वापसी 12 अक्तूबर, मतदान 28 अक्तूबर और मतगणना 10 नवंबर को होगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya