20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : इस बार कम जीतीं महिलाएं, भाजपा से सबसे अधिक बनी विधायक, जानें किस दल में कितनी हिस्सेदारी

2015 के विस चुनाव में 28 महिलाएं चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थीं.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार 26 महिला उम्मीदवारों को जीत मिली. यह संख्या पिछले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केवल दो ही कम है. 2015 के विस चुनाव में 28 महिलाएं चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थीं.

इस बार भारतीय जनता पार्टी की सर्वाधिक नौ महिला उम्मीदवारों को चुनाव में सफलता मिली है. 2015 के विधानसभा चुनाव में केवल चार महिलाएं ही भाजपा से चुनाव जीती थीं, जबकि उसने तब 14 महिलाओं को टिकट दिये थे. इस बार राजद की सात और जदयू की छह महिला उम्मीदवार चुनाव जीत कर विधानसभा में बैठेंगी.

पिछले चुनाव के महिला विधायकों की संख्या बल के हिसाब से यह काफी कम है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दो और हम व वीआइपी से एक-एक महिला उम्मीदवार चुनाव जीती हैं.

चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 2015 में राजद ने 10 महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था. सभी ने जीत हासिल की थी. जदयू की 10 महिला उम्मीदवारों में 9 चुनाव जीती थीं. कांग्रेस की पांच महिला प्रत्याशियों में से 4 ने जीत हासिल की थी.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: नोटा से भी पिछड़ गये 11 दल, जानें कितनी पार्टियों का नहीं खुला खाता

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महिला विधायकों की संख्या 28 थी. वर्ष 2010 में 34 महिला विधायक चुनी गयी थीं. सबसे उत्साहजनक स्थिति यह है कि 2015 के विधानसभा चुनावों में जीती 28 महिला विधायकों में से 25 ने पुरुष उम्मीदवारों को हराया था. इस बार भी अधिकतर महिलाओं ने पुरुषों की ही पराजित किया है.

विशेष तथ्य

  • बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक 2015 तक 232 महिलाएं विधायक बनी हैं. अब चुनी गयी महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ कर 258 हो गयी है.

  • सबसे कम फरवरी 2005 में केवल चार महिलाओं ने चुनाव जीता था.

  • इससे पहले 1969 में केवल तीन महिला उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत दर्ज की थी.

  • पिछले तेरह विधानसभा चुनावों में केवल छह

  • मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव जीता है.

  • बिहार में वर्ष 1972 में पहली बार ऐसा हुआ जब विधानसभा चुनाव में 45 महिलाएं चुनाव मैदान में उतरीं, लेकिन एक भी चुनाव नहीं जीत सकीं.

दलगत प्रतिनिधित्व

भाजपा

  • परिहार -गायत्री देवी

  • रामनगर – भागीरथी देवी

  • बेतिया – रेणु देवी

  • जमुई- श्रेयसी सिंह

  • कटोरिया- डॉ निक्की हैंब्रम

  • नरकटियागंज- रश्मि वर्मा

  • प्राणपुर- निशा सिंह

  • कोरहा- कविता देवी

  • वारसिलीगंज – अरुणा देवी

जदयू

  • बाबू बरही- मीना कुमारी

  • केसरिया- शालिनी मिश्रा

  • त्रिवेणीगंज-बीना भारती

  • रुपौली-बीमा भारती

  • धमदाहा- लेसी सिंह

  • फुलपरास- शीला कुमारी

राजद

  • संदेश – किरण देवी

  • शेरघाटी- मंजू अग्रवाल

  • महनार- बीना सिंह

  • मसौढ़ी- रेखा देवी

  • मोहनिया- संगीता देवी

  • नवादा- विभा देवी

  • नोखा- अनिता देवी

कांग्रेस

  • हिसुआ- नीतू कुमारी

  • राजा पाकर – प्रतिमा कुमारी

हम सेक्यूलर

  • बाराचट्टी-ज्योति देवी

वीआइपी

  • गौरा बौराम -सवर्णा सिंह

राजद को लगा झटका

इस बार राजद की पूर्व महिला विधायक सीमा हैंब्रम, समता देवी, सावित्री देवी, डॉ एज्या यादव, मंगिता देवी चुनाव हार गयी हैं. इसके अलावा इस बार चुनाव में उतारी गयी,रितु जायसवाल, लवली आनंद , नूतन देवी और दिव्या प्रकाश भी चुनाव हार गयी हैं. राजद ने इस बार 16 महिला प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा था.

महिला प्रत्याशियों की संख्या

  • जदयू ने 22 महिलाओं को टिकट और भाजपा ने 13 उम्मीदवारों को टिकट दिये थे.

  • महागठबंधन 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इसमें राजद ने जहां 16 , कांग्रेस ने सात और वाम दलों ने सिर्फ एक महिला उम्मीदवार को उतारा था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें