Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव मैदान में हैं. तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज में लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. कभी तेजप्रताप यादव साइकिल पर सवार हो जाते हैं तो कभी लोगों के बीच कार की छत पर बैठ जाते हैं. कभी तेजप्रताप यादव बांसुरी बजाकर लोगों का मनोरंजन भी करते दिखते हैं.
हसनपुर सीट से नॉमिनेशन के बाद तेजप्रताप यादव चुनावी प्रचार में ‘लालू तड़का’ लगाते दिख रहे हैं. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह ठेठ गंवई अंदाज में लोगों के बीच पहुंचकर अपनी बातों को रखने में जुटे हैं.
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें हैं जिसमें तेजप्रताप यादव के अनूठे अंदाज को देखा जा सकता है. हसनपुर की गलियों में तेजप्रताप यादव साइकिल चलाते नजर आते हैं. उनके साथ पार्टी के कई समर्थक भी चलते हैं. तेजप्रताप यादव साइकिल से गांव-गांव और टोला-टोला घूमकर मतदाताओं से मुलाकात करने में लगे हैं.
खास बात यह है कि तेजप्रताप यादव महिलाओं से जाकर मुलाकात करते हैं. उनसे आशीर्वाद लेना भी नहीं भूलते. उनके ट्विटर अकाउंट पर भी महिलाओं से आशीर्वाद लेते तेजप्रताप की तस्वीरों को देखा जा सकता है. तेजप्रताप यादव आशीर्वाद लेने के साथ महिलाओं से भोजपुरी और मैथिली में बात करते भी दिखते हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान तेजप्रताप जहां जाते हैं वहां के लोगों से बातचीत करना नहीं भूलते. गाड़ी की छत पर बैठकर तेजप्रताप अपनी बातों को कहते दिखते हैं. वो मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हैं. सेल्फी के शौकीन युवाओं को भी शिकायत का मौका नहीं देते हैं. वो युवाओं की बातों को तसल्ली से सुनते हैं.
खास अंदाज में चुनाव प्रचार में जुटे लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके पहले भी हसनपुर में तेजप्रताप का नॉमिनेशन के बाद ट्रैक्टर प्रेम दिखा था. वो खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखे थे. सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर चलाते उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हुई थी.
Posted : Abhishek.