पटना : बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 48.50 फीसदी मतदान हुआ, तो चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 72.50 फीसदी वोट पड़े.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 2014 के चुनाव जैसा मतदान हुआ है, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में औसतन 7.5 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. मतगणना 12 नवंबर को होगी.
स्नातक निर्वाचन में 633 और शिक्षक निर्वाचन में 340 बूथों पर हुआ मतदान : स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 अभ्यर्थी मैदान में थे. कोसी स्नातक में सर्वाधिक और तिरहुत स्नातक क्षेत्र में सबसे कम अभ्यर्थी थे.
स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 633 मतदान केंद्र बनाये गये थे. वहीं, शिक्षक निर्वाचन की चार सीटों पर 43 अभ्यर्थियों के बीच चुनाव हुआ. इसमें तीन महिला अभ्यर्थी भी थीं.
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक उम्मीदवार और पटना शिक्षक क्षेत्र के लिए सबसे कम उम्मीदवार मैदान में थे. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए 340 मतदान केंद्र बनाये गये थे.
क्षेत्र 2020 2014
-
पटना 44.53% 39.61%
-
तिरहुत 43.91 46.33%
-
दरभंगा 47.28% 55.49%
-
कोसी 58.52 53.83%
क्षेत्र 2020 2014
-
पटना 55.30% 50.14%
-
सारण 85% 69.77%
-
तिरहुत 79.77% 63.77%
-
दरभंगा 70.03% 71.73%
Posted by Ashish Jha