अजीत, भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जमुई अब हॉट सीट बन गया है. इस सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है.प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद ही अब सबकी नजर इस सीट पर है. भाजपा से श्रेयसी सिंह, महागठबंधन से विजय प्रकाश के बाद अब रालोसपा से अजय प्रताप चुनाव लड़ेंगे. उल्लेखनीय हो कि तीनों प्रत्याशी के परिजनों की जमुई की राजनीति में गहरी पैठ रही है. श्रेयसी जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद पुतुल की पुत्री हैं, तो विजय प्रकाश पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के भाई हैं.
भाजपा से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र अजय प्रताप अब रालोसपा के टिकट पर मैदान में आ गये हैं. ऐसे में इन राजनीतिक दिग्गजों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वर्तमान में इस सीट पर राजद का कब्जा है. पिछले विस चुनाव में विजय प्रकाश ने भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप को हराया था.
श्रेयसी सिंह दिग्गज नेताओं में शुमार रहे स्व दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं. श्रेयसी अंतर्राष्ट्रीय शूटर भी हैं. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह बांका से सांसद रही हैं. हालांकि, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह हार गयी थीं. इसके बाद 2019 में उनका टिकट कट गया. इसके बाद वह निर्दलीय मैदान में उतरीं. इसके बाद ही पार्टी ने निष्कासित कर दिया. अब एक बार फिर पुतुल व उनकी पुत्री श्रेयसी पार्टी में शामिल हुईं.
महागठबंधन में यह सीट राजद के खाते में गयी है. राजद ने अपने सीटिंग विधायक विजय प्रकाश पर ही भरोसा जताया है. विजय प्रकाश के भाई जयप्रकाश नारायण यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. विजय प्रकाश ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप को पराजित किया था.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव: पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिली टिकट, पंद्रह साल पूर्व सिपाही की नौकरी छोड़ राजनीति में आये परशुराम ने बाजी मारी
पिछले चुनाव अजय प्रताप ने भाजपा के टिकट पर लड़ा. उनकी हार हो गयी.हालांकि, वह भाजपा से जुड़े रहे. वह भाजपा से टिकट के दावेदार भी थे.हालांकि, उनका टिकट कट गया. इसके बाद उन्होंने रालोसपा से चुनाव लड़ने की घोषणा की. अजय के पिता नरेंद्र सिंह की जमुई की राजनीति में गहरी पैठ रही है. ऐसे में अजय की रालोसपा के टिकट पर जमुई से इंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है. जमुई सीट पर राजपूत मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya