Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, NDA seat sharing, बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों अपने- अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने में लगी हुईं हैं. बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बीजेपी की अमित शाह (Amit Shah) के मौजूदगी में जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के घर पर बैठक चल रही है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर बैठक में शामिल हुए. जानकारी का मुताबिक चिराग, अमित शाह और नड्डा से सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रहे थे. बता दें बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. बिहार में पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है.
Delhi: Lok Janshakti Party (LJP) president Chirag Paswan leaves from the residence of BJP national president Jagat Prakash Nadda. #BiharElections2020 pic.twitter.com/05J7IvPs5d
— ANI (@ANI) October 1, 2020
वहीं सीटों को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 4 अक्टूबर को होगी. पहले यह बैठक दो को ही प्रस्तावित थी. बता दें कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति बिहार से भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शामिल हैं. इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी इस चुनाव में कई नये चेहरों को मौका दे सकती है. बता दें कि इससे पहले खबरे आयीं थीं कि भाजपा ने लोजपा को 27 सीटों का नया प्रस्ताव दिया. बीतें सोमवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे थें. माना जा रहा है कि भाजपा ने लोजपा को 27 सीटों की पेशकश की है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. बिहार में पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. वहीं आज राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 3 दिवसीय यात्रा पर चुनाव आयोग की टीम का आज अंतिम दिन है. अपने 3 दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन चुनाव आयोग की टीम बोधगया में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रही है. वहीं इस चुनाव के लिए राज्य की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. बता दें कि नामांकन की अधिसूचना के साथ ही प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई है.
Posted by : Rajat Kumar