23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश-तेजस्वी पर वार, कहा- ‘दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू’

Bihar vidhan sabha chunav 2020, upendra kuswaha rlsp, nitish kumar : महागठबंधन से अलग होने के बाद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं

Bihar election 2020 : महागठबंधन से अलग होने के बाद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों को इस बार बिहार की जनता नकार देगी.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है और वे आरजेडी के साथ नहीं जाना चाहते. नों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कुशवाहा ने आगे कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के 15 वर्षों के कुशासन से मुक्ति चाहती है. कुशवाहा ने इसके साथ ही राजद और महागठबंधन पर भी निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि राजद को भी लोग समर्थन नहीं देना चाहते हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

ताकत बढ़ाने में जुटी रालोसपा- महागठबंधन को छोड़कर निकली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है और अब उसकी नजर गठबंधन के आकार को बढ़ाने की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरएलएसपी के नेताओं की राष्ट्रीय जन-जन पार्टी (राजजपा) के नेताओं के साथ गठबंधन में आने की बात अंतिम दौर में पहुंच गई है. राजजपा की भूमिहार और ब्राह्मणों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. माना जाता है कि बिहार के मगध प्रमंडल सहित कई इलाके में राजजपा का अपना वोट बैंक है.

Also Read: Bihar election 2020 : महुआ छोड़ हसनपुर से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं तेज प्रताप यादव, समझें यहां का सियासी समीकरण

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें