25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय की सीट पर मतदान खत्म, जानिए मोतिहारी के अन्य सीटों का क्या है हाल

Motihari Second Phase Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है. मोतिहारी जिले में शाम 6 बजे तक करीब 58.02 फीसदी व़ोट पड़ा है. मोतिहारी जिले में बीजेपी को जहां सीटिंग सीट बचाने की चुनौती है, वहीं राजद बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिले के गोविंदगंज सीट से पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मोतिहारी चुनाव से जुड़े अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

58.2 फीसदी वोटिंग

मोतिहारी में 58.2 फीसदी वोटिंग हुआ है. मोतिहारी में सुबह वोटिंग सुस्त था, लेकिन शाम होते ही वोटिंग फीसदी बढ़ता गया.

मोतिहारी वोट फीसदी

हरसिद्धि- 39.5

गोविन्दगंज-41

केसरिया-40.2

कल्याणपुर-47.9

पीपरा -40.23

मधुबन-50

मोतिहारी में 30% वोटिंग

मोतिहारी में अब तक 30 फीसदी मतदान हुआ है. मोतिहारी के गोविंदगंज में सबसे कम वोटिंग 22% हुआ है.

ये है रूझान

बिहार चुनाव में पत्राकर रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडे भी कांग्रेस के टिकट स चुनाव लड़ रहे हैं. गोविंदगंज सीट पर मोतिहारी जिले में सबसे कम वोटिंग हुआ है.

15 फीसदी वोट

मोतिहारी में भी वोटिंग प्रतिशत सुस्त है. मोतिहारी में अब तक 15 फीसदी वोट पड़े है.

हरसिद्धि - 15 फीसदी

गोविन्द गंज - 11 फीसदी

केसरिया - 18 फीसदी

कल्याण पुर - 15.8 फीसदी

पीपरा - 19.67 फीसदी

मधुबन- 14 फीसदी

ब्रजेश पांडेय कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है. मोतिहारी जिले में सुबह 9 बजे तक करीब 6.97 फीसदी व़ट पड़ा है. मोतिहारी जिले में बीजेपी को जहां सीटिंग सीट बचाने की चुनौती है, वहीं राजद बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिले के गोविंदगंज सीट से पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

वोट बहिष्कार

पूर्वी चम्पारण जिले मधुबन विस के सबली मतदान केंद्र संख्या 158 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है.हलांकि इसकी घोषणा पूर्व में ग्रामीणों ने कर दी थी. ग्रामीण मुकेश कुमार पटेल,बैजू राय आदि ने बताया कि उनका गांव बूढी गंडक से घिरा हुआ है. गांव दो तटबंधों के बीच में सड़क की समस्या काफी जटिल है.जहां आने जाने में काफी परेशानी होती है. मतदान शुरू होने के तीन घंटे बाद तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था. पदाधिकारी मतदाताओं को मनाने के प्रयास में जुटे है. ग्रामीणों ने विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट को भी जाने से मना कर रखा है.

वोट का बहिष्कार

मोतिहारी मधुबन के मतदान केंद्र संख्या 158 पर सड़क और बूढी गंडक से बाढ़ की समस्या को ले मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, पहले दो घंटे तक मतदान केन्द्र तक नहीं आये मतदाता

ईवीएम मशीन खराब

केसरिया विधानसभा के डुमरियाघाट के मतदान केंद्र संख्या 90 पर ईवीएम मशीन चार मतदान होने के बाद हुआ खराब. बैलेट यूनिट में आई है खराबी.

वोटिंग शुरू

मोतिहारी में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुका है. लोग मतदान केंद्र पर उत्साहपूर्ण तरीके से वोटिंग करवोचिने के लिए पहुंच रहे हैं.

बीजेपी का कब्जा

नेपाल की सीमा से सटा हुआ यह जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. विधानसभा क्षेत्र के मुताबिक जिला का प्रतिनिधित्व बारह विधानसभा क्षेत्रों द्वारा किया जाता है. जबकि, यहां पर लोकसभा की एक सीट है, जिसपर बीजेपी का कब्जा है.

हरसिद्धि सीट वर्ष 2010 में सुरक्षित

हरसिद्धि सीट वर्ष 2010 में सुरक्षित हो गयी. तब भाजपा के कृष्णनंदन पासवान ने जीत दर्ज की. 2015 में आरजेडी के राजेंद्र कुमार ने भाजपा को हरा कर यह सीट अपने नाम की. इस बार यहां रोचक मुकाबला है. आरजेडी ने अपने विधायक कुमार नागेंद्र बिहारी उर्फ नागेंद्र राम का टिकट काट दिया है और पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कुमार नागेंद्र बिहारी उर्फ नागेंद्र राम को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने अपने पुराने चेहरे कृष्णनंदन पासवान को चुनावी रण में उतारा है. रालोसपा के उम्मीद्वार रमेश कुमार लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें