लाइव अपडेट
समस्तीपुर में हुआ 56 फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 51.99% मतदान हुआ. वहीं समस्तीपुर में हुआ 56 फीसदी मतदान. इसकी जानकारी वहां के DM ने दी.
हसनपुर - 57%
विभूतिपुर- 56%
रोसड़ा - 56%
उजियारपुर - 56%
मोहिउद्दीननगर- 55%
समस्तीपुर के पांच सीटों पर वोटिंग की रफ्तार तेज
समस्तीपुर के पांच सीटों पर वोटिंग की रफ्तार तेज पकड़ ली है. तेज प्रताप के हसनपुर सीट पर दोपहर तीन बजे तक 51 % से अधिक वोटिंग हो चुका है. वहीं मोहीउद्दीन नगर में सबसे कम वोटिंग हुआ है
करीब 37 फीसदी मतदान
तेजप्रताप के हसनपुर सीट पर 38 फीसदी वोटिंग हुआ है. वहीं समस्तीपुर जिले में करीब 37 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक उजियारपुर सीट पर 40 फीसदी मतदान हुआ है.
21.76 फीसदी वोट
बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने लोगों से वोट देने की अपील की है. तेज प्रताप ने कहा कि लोग वोट जरूर दें. वहीं 11 बजे तक समस्तीपुर में 21.76 फीसदी वोट पड़ा है. बता दें कि तेज प्रताप समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
7.25 फीसदी वोट
मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में 9:00 बजे तक 7.83% हुआ मतदान. वहीं समस्तीपुर में अब तक 7.25 फीसदी वोट पड़े हैं.
हसनपुर सीट पर वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है. हसनपुर सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तुनाव लड़ रहे हैं.
मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी धमौन पंचायत स्थित बूथ संख्या 24 पर लाइन में खड़े मतदाता.
वोटिंग शुरू
समस्तीपुर में दूसरे चरण के लिए वोटिग शुरू हो गया है. यहां के हसनपुर सीट से लालू यादव के बड़े बेटे मैदान में है.
तेज का भविष्य पर फैसला
तेज प्रातप यादव हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप यादव इससे पहले महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं.
वोटिंग कल
समस्तीपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे. जिले के उजियारपुर, मोहिउद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सुरक्षित) तथा हसनपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिले में कुल 1442831 मतदाता हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से आरंभ होकर शाम छह बजे संपन्न होगी. जिले का सबसे हॉट सीट हसनपुर है जिस सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं.