शेरघाटी. अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को नामांकन में काफी तेजी आयी. अंतिम समय 3 बजने के ठीक एक मिनट पहले तक नामांकन करने के लिए कक्ष में प्रवेश किया. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा से मुकेश कुमार उर्फ कृष्णा यादव, प्रवीण कुमार निर्दलीय, राजीव कुमार जन मुक्ति पार्टी, मसरूर आलम एआईएमआईएम, गोपाल सिंह निर्दलीय, मुकेश कुमार प्लूरल्स पार्टी, अरविंद कुमार निर्दलीय, सूरज देव मिस्त्री निर्दलीय, मंजू देवी निर्दलीय, मोहम्मद फैयाज आलम निर्दलीय, इस प्रकार गुरुवार को शेरघाटी से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. शेरघाटी में कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
इसी प्रकार बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से रेणुका देवी लोजपा, पुनिया देवी राष्ट्रीय समाज पार्टी, रेखा देवी सब लोग पार्टी, देवन पासवान निर्दलीय, रीता गहलोत निर्दलीय, परमेश्वर पासवान निर्दलीय, परशुराम मांझी निर्दलीय, बाल कुंवर मांझी जन अधिकार पार्टी, प्रमोद मांझी निर्दलीय, अर्जुन मांझी निर्दलीय, रीता कुमारी निर्दलीय, सचिन कुमार निर्दलीय, मुकेश कुमार निर्दलीय, रामचंद्र पासवान निर्दलीय, अर्जुन पासवान निर्दलीय, चंद्र देव पासवान निर्दलीय, शोभा देवी निर्दलीय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस प्रकार बाराचट्टी से कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
गया. 230 गया शहर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रत्याशी रंधीर कुमार केसरी ने गुरुवार को सदर अनुमंडलाधिकारी इंद्रवीर कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विगत 30 वर्षों से गया शहर अंधकार में डूबा है. उसका मुख्य कारण है, जनता के बीच कोई विकल्प नहीं होना. इस मौके पर रालोसपा, बसपा सहित ओवैसी की पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
गया. भाजपा के पूर्व नेता विनय कुशवाहा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी गुरुआ विधानसभा सीट से गुरुवार को नामांकन किया. इस मौके पर रामरतन प्रसाद, सूरज कुमार, उदय सिंह, सुंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, विरण सिंह, मुन्ना सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, शंभु कुमार, मनोज प्रसाद, संजीत प्रसाद, उपेंद्र यादव, सुखेंद्र यादव, रामस्वरूप पासवान, सुखेंद्र पासवान, सतीश गुप्ता, मुकेश चंद्रवंशी, संजय शर्मा, संतोष कुमार, कृष्णा पांडेय व अन्य कई ने उन्हें बधाई दी.
गुरारू. गुरुआ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 225 से जाप प्रत्याशी सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को गया शहर स्थित डीआरडीए कार्यालय में निदेशक संतोष कुमार के समक्ष नामांकन किया. नामांकन के बाद जाप प्रत्याशी सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने अपने समर्थकों के साथ गुरुआ, गुरारू व परैया समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया और अपने पक्ष में वोट मांगा. विनोद मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मौका मिलता हैं. तो गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास ही पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर मिंटू कुमार वर्मा, गुड्डू वर्मा, अतिष चौहान, मिथुनजय विश्वकर्मा, बजरंगी वर्मा व अन्य लोग मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha