पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बार कोविड-19 संकट के बीच बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. राज्य में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि, 10 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कई गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. आप यहां पर पढ़िए बिहार विधानसभा की सभी 243 विधानसभा सीटों पर किस तारीख को होगी वोटिंग.
बिहार में पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में चुनाव होंगे.
बिहार में पहले चरण का नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा. पहले चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है और 12 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जाएगी.
दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों में वोटिंग होगी. इस दौरान 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख भी आयोग ने जारी कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा.
दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर होगी. जबकि, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर तक होगी.
खास बात यह है कि दूसरे चरण में राजधानी पटना के अंतर्गत आने वाली कई हाई-प्रोफाइल सीट पर भी वोटिंग होगी. इसमें दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुआ, दानापुर, मनेर, फुरवारी (एससी) सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. तीसरे चरण 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
तीसरे चरण का नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी. 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा.
खास बात यह है कि इस बार चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए एक घंटे टाइम बढ़ा दिया है. इस बार वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी.
कोविड-19 संकट के बीच विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में होने जा रहे वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. खास बात यह है कि 2015 में बिहार में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव आयोजित किए गए थे.