Bihar election, PM modi Address to nation: लोजपा के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का श्राद्धकर्म मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान पूरे दिन उनके श्रीकृष्णापुरी आवास पर पूजा पाठ चलता रहा. पार्टी कार्यालय में भोज का आयोजन भी हुआ. भले ही एक तरह कर्मकांड चल रहे हो, लेकिन दूसरी तरफ लोजपा की तरफ से पूरे दिन राजनीति भी जारी रही.
पहले चिराग के चचेरे भाई व सांसद प्रिंस राज ने राबड़ी आवास जाकर राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव को श्राद्धकर्म में भाग लेने का न्योता दिया. फिर दोपहर में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर अपने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री के संबोधन को अवश्य सुनें. उन्होंने लिखा कि देशवासियों से अपील है कि राष्ट्रहित में किये जा रहे इस संबोधन को सुने.
लोजपा के प्रत्याशियों से भी अपील है कि वो क्षेत्र की जनता के साथ पीएम के संबोधन को सुने. कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान रखें. गौरतलब है कि रविवार को चिराग पासवान ने बिहार के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान बुधवार से अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. चिराग का पहला चुनावी संबोधन पालीगंज विधानसभा के मंझौली में होगा. वो दोपहर एक बजे से मंझौली, दुल्हिन बाजार, पालीगंज बाजार, चंडौस बाजार, बेली ताड़ी में चुनावी सभा करेंगे. फिर बुधवार को ही दोपहर ढाई बजे के बाद जहानाबाद विधानसभा के बढ़ेता में चुनावी सभा करेंगे.
वहीं नेहालपुर से होते हुए शकुराबाद से जहानाबाद तक रोड शो किया जायेगा. पौने पांच बजे चिराग अतरी विधानसभा के खिजर सराय में सभा चुनावी जनसभा का संबोधन करेंगे. वो लोजपा प्रत्याशी अरबिंद कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. फिर शाम सात बजे नवादा विधानसभा के केंदुआ से पुरानी कचहरी से अस्पताल रोड होते हुए स्टेशन रोड सूरज पेट्रोल पंप पर रोड शो किया जायेगा.
Also Read: Bihar Election 2020: देश को 6 और 8 बजे के भाषण से लगता है डर, PM मोदी के संबोधन से पहले बोले रणदीप सुरजेवाला
लोजपा के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मंगलवार को मुलाकात की. राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले लोजपा और आरजेडी के नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. तेजस्वी यादव मंगलवार सुबह जब प्रचार के लिए निकल रहे थे. तभी प्रिंस राज राबड़ी देवी के आवास पहुंचे.
हालांकि, प्रिंस ने मुलाकात को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखने की बात कही. प्रिंस राज ने तेजस्वी यादव को दिवंगत नेता राम विलास पासवान की याद में होने वाले ब्रह्मभोज का निमंत्रण दिया. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
Posted By: Utpal kant