लाइव अपडेट
गोपालगंज में 46.49 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक जिले में 46.49 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गोपालगंज में 33.05 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक जिले में 33.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गोपालगंज में 24.12 प्रतिशत मतदान
सुबह 11 बजे तक जिले में 9.84 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मतदान के दौरान जदयू कार्यकर्त्ता गिरफ्तार
गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जदयू कार्यकर्त्ता गिरफ्तार. मतदाताओं को विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर समझाने का आरोप. विशंभरपुर थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सनीचरी बाज़ार से किया गिरफ्तार.
गोपालगंज में 9.84 प्रतिशत मतदान
सुबह 9 बजे तक जिले में 9.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां पिछले दो घंटों में सबसे अधिक वोटिंग हुई है.
गोपालगंज में 3.2 प्रतिशत मतदान
सुबह 8 बजे तक जिले में 3.2 प्रतिशत मतदान हुआ है.
EVM की तस्वीर खींचने पर युवक गिरफ्तार
गोपालगंज में EVM की तस्वीर खींचने पर कार्रवाई बरौली में पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया युवक का मोबाइल जब्त कर पूछताछ कर रही पुलिस.
Patna Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: पटना में 9.52 प्रतिशत मतदान, कई VVIP ने डाला वोट
मतदान बाधित
गोपालगंज मतदान केंद्र संख्या 162 का ईवीएम खराब होने की वजह से आधे घंटे से मतदान रुका है.
अफवाह फैलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार
गोपालगंज विधानसभा चुनाव 2020 अफवाह फैलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. शहर के मतदान केंद्र पर ईवीएम में गड़बड़ी की अफवाह फैलाई गई थी. जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्रवाई की.
जिले 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू
जिले 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए खास गाइडलाइंस को लागू किया गया है. बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं
छह विधानसभा सीटों के लिए होंगे मतदान
दूसरे चरण में गोपालगंज जिले के जिन 6 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, उनमें भोरे(सुरक्षित), कुचायकोट,हथुआ, गोपालगंज, बरौली और बैकुंठपुर शामिल है. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से आरंभ होकर शाम छह बजे संपन्न होगी. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 49 हजार 001 है. इनमें 9 लाख 47 हजार 017 पुरुष मतदाता व 9 लाख 1 हजार 910 महिला मतदाता है. 74 जेडर मतदाताओं की संख्या जिले में है.