पटना : जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद ने बुधवार को होटल चाणक्या में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि उनकी पार्टी बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव में एमवाइ प्लस समीकरण के साथ 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार यादव और उप मुख्यमंत्री मुसलमान या दलित रहेंगे. यादव ने कहा कि दोनों सरकारों ने दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ घोर अन्याय किया है.
रंजन यादव ने कहा कि पिछली सरकारों ने दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ घोर अन्याय किया है. हमारी पार्टी दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हुए अत्याचार की पूरी ईमानदारी के साथ भरपाई करेगी और उनको वाजिब हक मिलेगा.
राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने कहा कि बिहार को एक नयी दिशा देने का वक्त आ गया है. बिहार के लोगों को भरोसा और फरेब के मायाजाल में एक लंबे अरसे तक रखा गया. बिहार में अब तक सिर्फ बातों और वादों का ही सिलसिला चलता रहा है.
इस मौके पर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एआर आजाद, राष्ट्रीय महासचिव शौकत अली रिजवी, डॉ नाग नारायण प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जुलफक्कार आफताब, महिला प्रदेश अध्यक्ष माला ठाकुर, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनिल राम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश के सुरेद्र चौधरी आदि मौजूद थे.