14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News: मुंगेर हिंसा में शामिल लोगों की हुई पहचान, DIG मनु महाराज ने कार्रवाई की दी जानकारी

Bihar Election 2020, Munger News:मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने अब तक की पुलिस कर्रवाई पर जानकारी दी है.

Bihar Election 2020, Munger News: बिहार के मुंगेर में प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई कथित गोलीबारी की घटना के बाद फैली हिंसा के बाद शहर अब शांत हो गया है. हिंसा के बाद बेपटरी हुआ शहर का माहौल पटरी पर आने लगा है. पुलिस कड़ी नजर बनाये हुए है. इसी कड़ी में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने अब तक की पुलिस कर्रवाई पर जानकारी दी है.

मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने शनिवार को बताया कि 29 अक्टूबर को आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में 5 एफआईआर दर्ज की गईं हैं. कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी और कैमरा फुटेज के आधार पर जांच चल रही है. तोड़फोड़ किए गए वाहनों और संपत्ति के मूल्य का मूल्यांकन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम नागरिकों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: चौबे ने सुरजेवाला को बताया अज्ञानी, तेजस्वी को अनपढ़, कोरोना वैक्सीन पर दिया बड़ा बयान

बता दें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया. मुंगेर शहर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जमकर बवाल किया और पुलिस जीप फूंक डाली. वहीं इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गयी है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला ने शु्क्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को हटाए जाने की मांग की थी.

Also Read: Bihar Chunav 2020: BJP का ‘फ्री कोरोना वैक्सीन’ का वादा आचार संहिता का उल्लंघन, क्या कहता है आयोग?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें