पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने के बाद सभी पार्टियां जीत के सियासी समीकरण में जुट गयी हैं. वहीं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी प्रदेश में शुरू हो गया है. सभी दल अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
NDA is united & it will fight the election unitedly. If anyone has a problem, we will find a solution. LJP is part of the Central govt. We fought the last election with them & I am hopeful that we will fight this election together: Union Minister Ravi Shankar Prasad in Patna https://t.co/FpPpnfi96X
— ANI (@ANI) September 26, 2020
इसी बीच, केंद्रीय कानून मंत्री सह बिहार बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को पटना में कहा है कि एनडीए एकजुट है और एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या है, तो हम इसका समाधान निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी केंद्रीय सरकार का हिस्सा है. हमने उनके साथ पिछला चुनाव लड़ा और मुझे उम्मीद है कि हम इस चुनाव को एक साथ लड़ेंगे. मालूम हो कि सीट बंटवारे को लेकर एलजेपी नेताओं की नाराजगी कई मोर्चों पर दिखी है.
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी कई मुद्दों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं. उसके बाद एलजेपी के 143 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के उतारने की भी चर्चा की जाने लगी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ”हमें पूरा विश्वास है कि बिहार के लोग फिर से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को आशीर्वाद देंगे. लोगों ने भाजपा-जेडीयू सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखा है. उन्होंने यह भी देखा है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के प्रति प्रेम जमीन पर आया है.