राज्य में नयी सरकार के गठन के अगले दिन मंगलवार को सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया. भाजपा के दो वरिष्ठ मंत्री तारकिशोर प्रसाद(tarkishore prasad) और रेणु देवी(Renu devi) को सरकार में उपमुख्यमंत्री(bihar deputy cm) का दर्जा दिया गया है. राज्यपाल की सहमति से सभी मंत्रियों के बीच विभागों की जिम्मेदारी बांट दी गयी है. मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(nitish kuamr) के पास गृह, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, निगरानी व निर्वाचन विभाग का प्रभार रखा गया है.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद(tarkishore prasad) को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी(sushil kumar modi) के सभी विभाग आवंटित किये गये हैं. पूर्व की सरकार में जदयू और भाजपा के मंत्रियों के पास जो भी विभाग थे, उसी तरह इस बार भी विभागों का बंटवारा किया गया है. संसदीय कार्य एवं सूचना जनसंपर्क विभाग जदयू को मिला है और विजय कुमार चौधरी इसके मंत्री बनाये गये हैं.
शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के पूर्व कुलपति व तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी(mewalal choudhary jdu) को दी गयी है, जबकि पहले की तरह बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा विभाग और अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग सौंपा गया है.
संवैधानिक व्यवस्था के तहत विधानसभा गठन के बाद पहले सत्र को राज्यपाल संबोधित करते हैं. इसकी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. इसके पहले सुबह 11:30 बजे नयी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक हुई, जिसमें 23 नवंबर से विधानमंडल का सत्र बुलाने का फैसला लिया गया. 27 नवंबर तक चलने वाले इस सत्र में शुरू के दो दिनों में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. 25 नवंबर को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. संभवत: इसी दिन सरकार विश्वास का मत हासिल करेगी.
Also Read: बिहार विधान परिषद की 16 सीटें खाली, राज्य सभा की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार पर चर्चाएं तेज
nitish cabinet list 2020
सीएम : सामान्य प्रशासन, गृह, कैबिनेट, निगरानी, निर्वाचन और जो विभाग दूसरे मंत्री को नहीं आवंटित किये गये.
तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री: वित्त, वाणिज्यकर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैद्यिकी, आपदा प्रबंधन, नगर विकास
रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री: पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, उद्याेग.
विजय कुमार चौधरी : ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क.
बिजेंद्र प्रसाद यादव: ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास व खाद्य उपभोक्ता संरक्षण
अशोक चौधरी: भवन, समाज कल्याण, विज्ञान प्रावैद्यिकी व अल्पसंख्यक कल्याण.
मेवालाल चौधरी: शिक्षा
शीला कुमारी : परिवहन
संतोष कुमार सुमन : लघु जल संसाधन एवं एससी-एसटी कल्याण
मुकेश सहनी: पशु एवं मत्स्य विभाग
मंगल पांडेय: स्वास्थ्य, कला एवं संस्कृति युवा, पथ निर्माण
अमरेंद्र प्रताप सिंह: कृषि, सहकारिता एवं गन्ना
डाॅ रामप्रीत पासवान:पीएचइडी
जिवेश कुमार: श्रम संसाधन,पर्यटन, खान एवं भूतत्व
रामसूरत राय : राजस्व एवं भूमि सुधार व विधि
Posted by: Thakur Shaktilochan