लाइव अपडेट
एक सप्ताह का हो सकता है विधानसभा का पहला सत्र
17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से आरंभ होने की संभावना है. इस पर मंगलवार को होनेवाली नयी सरकार की पहली बैठक में सहमति ली जायेगी. यह माना जा रहा है कि विधानमंडल का यह सत्र एक सप्ताह का हो सकता है.
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
Tweet
तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
Tweet
23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र
नीतीश कुमार कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को होगी. जबकि, 23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा.
Tweet
सुशील मोदी को मिलेगी नयी जिम्मेदारी
सुशील मोदी पर बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘सुशील मोदी जी नाराज नहीं हैं. सुशील मोदी को एक नई जिम्मेदारी दी जाएगी.’
Tweet
जेडीयू कोटे से पांच मंत्री
विजय चौधरी
विजेंद्र यादव
अशोक चौधरी
मेवालाल चौधरी
शीला मंडल
बीजेपी कोटे से सात मंत्री
तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
रेणु देवी- डिप्टी सीएम
मंगल पांडे
रामप्रीत पासवान
जीवेश मिश्रा
अमरेंद्र प्रताप सिंह
राम सूरत राय
सहयोगियों को भी मंत्रीपद
संतोष सुमन- HAM
मुकेश सहनी- VIP
लोगों की सेवा के लिए करेंगे काम - नीतीश कुमार
शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा जनता के फैसले के आधार पर, एनडीए ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाई है. हम साथ काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे.
Tweet
पीएम ने दी नीतीश कुमार को बधाई
नीतीश कुमार को बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं. मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा.
Tweet
रेणु देवी बनी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम
नीतीश कुमार के साथ रेणु देवी ने भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के साथ ही रेणु देवी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गयी.
Tweet
नीतीश कुमार के साथ इन्होंने ली शपथ
तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
रेणु देवी- डिप्टी सीएम
विजय कुमार चौधरी- मंत्री
विजेंद्र प्रसाद यादव- मंत्री
अशोक चौधरी- मंत्री
मेवालाल चौधरी- मंत्री
शीला कुमारी- मंत्री
संतोष सुमन- मंत्री
मुकेश सहनी- मंत्री
मंगल पांडेय- मंत्री
अमरेंद्र प्रताप सिंह- मंत्री
रामप्रीत पासवान- मंत्री
जीवेश मिश्रा- मंत्री
रामसूरत राय- मंत्री
दूसरी बार विधायक बनने पर मिला मंत्रीपद
औराई सीट से जीते बीजेपी नेता राम सूरत राय को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. वो औराई से दूसरी बार चुनाव जीते हैं.
जीवेश मिश्रा ने मैथिली में ली शपथ
दरभंगा के जाले सीट से जीते जीवेश मिश्रा को भी मंत्री पद का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने मैथिली भाषा में शपथ ली.
रामप्रीत पासवान ने भी ली शपथ
बीजेपी विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता रामप्रीत पासवान को नीतीश सरकार में मंत्रीपद का जिम्मा दिया गया है. रामप्रीत पासवान ने राजनगर से विधानसभा का चुनाव जीता है.
अमरेंद्र प्रताप सिंह को सरकार में मंत्रीपद
बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह को भी मंत्री पद का जिम्मा दिया गया है. आरा से चुनाव जीतने वाले अमरेंद्र प्रताप सिंह बिहार विधानसभा के पूर्व उप सभापति भी रह चुके हैं.
मंगल पांडेय को फिर मंत्री की जिम्मेदारी
नीतीश सरकार में मंगल पांडेय ने फिर से शपथ ग्रहण किया है. इसके पहले वो स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
सन ऑफ मल्लाह को मंत्री की जिम्मेदारी
वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी को नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वो सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़े थे. जिसमें हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव में वीआईपी चार सीटें जीती है.
हम पार्टी के नेता संतोष सुमन को मंत्री पद
हम पार्टी की तरफ से संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है. वो पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे हैं.
Tweet
शीला कुमारी को नीतीश कैबिनेट में जगह
शीला कुमारी को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने फुलपरास सीट से चुनाव जीता है.
विधायक मेवालाल चौधरी बने मंत्री
जेडीयू के मेवालाल चौधरी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मेवालाल चौधरी तारापुर सीट से जीते हैं.
अशोक चौधरी को बनाया गया मंत्री
बिहार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली.
विजेंद्र प्रसाद यादव को मंत्री पद की शपथ
सुपौल सीट से जीते जेडीयू ने वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. विजेंद्र प्रसाद यादव आठवीं बार विधायक चुने गए हैं. वो नीतीश कुमार कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं.
विजय कुमार चौधरी बने मंत्री
शपथ ग्रहण समारोह में विजय कुमार चौधरी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. विजय कुमार चौधरी साल 2015 में विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने सरायरंजन विधानसभा सीट से चुनाव जीता है.
Tweet
रेणु देवी ने भी ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
बीजेपी की रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
Tweet
तारकिशोर प्रसाद बने डिप्टी सीएम
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
Tweet
नीतीश कुमार ने सीएम पद की ली शपथ
बिहार के अगले सीएम के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ले ली. राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार सातवीं और लगातार चौथी बार बिहार के सीएम बने हैं. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
Tweet
बंगाल चुनाव तक सरकार टिकना मुश्किल
बिहार में एनडीए सरकार पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है सुशील कुमार मोदी जैसे अनुभवी नेता को हटाकर दो जूनियरों डिप्टी सीएम बनाया गया. बंगाल चुनाव तक सरकार का टिकना मुश्किल है.
Tweet
राजभवन पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा
कुछ देर बाद राजभवन में सीएम नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन पहुंच चुके हैं.
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण LIVE
शपथ ग्रहण को लेकर जश्न का माहौल
सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विधायक और सांसद पहुंचने लगे हैं. समारोह को लेकर बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. वहीं, बीजेपी ऑफिस में सुशील मोदी नहीं पहुंचे हैं. सुशील मोदी जेपी गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने भी नहीं आए.
तेजस्वी यादव पर हम का पलटवार
बिहार में शपथ ग्रहण पर सियासत गरमाती जा रही है. महागठबंधन के समारोह के बहिष्कार पर हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ‘तेजस्वी यादव राजपरिवार के लोग हैं. वो हमेशा जनमत का विरोध करते रहे हैं. अगर राजद को जनमत सही नहीं लग रहा है तो तेजस्वी यादव को ऐलान करना चाहिए कि वो ना तो विधायक पद की शपथ लेंगे और ना ही कोई नेता प्रतिपक्ष बनेगा.’
बीजेपी कार्यालय में देवेंद्र फडणवीस
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण समारोह के पहले बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं.
अमित शाह और जेपी नड्डा पटना पहुंचे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. दोनों नेता कुछ देर बाद सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
Tweet
राजद का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का महागठबंधन ने बायकॉट किया है. दूसरी तरफ राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सफाई दी है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Tweet
बीजेपी के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल !
तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
रेणु देवी- डिप्टी सीएम
नंद किशोर यादव- स्पीकर
मंगल पांडे
रामप्रीत पासवान
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी
सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन में तैयारियां पूरी हो चुकी है. कुछ देर के बाद राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
राजद ने शपथ ग्रहण का किया बहिष्कार
राष्ट्रीय जनता दल ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है. पार्टी ने ट्वीट से जानकारी दी है.
Tweet
सीएम के साथ इनको भी दिलाई जाएगी शपथ
जेडीयू- शीला मंडल, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी
बीजेपी- तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी
हम- संतोष मांझी
वीआईपी- मुकेश सहनी
15 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 15 विधायकों के भी मंत्रीपद की शपथ लेने की खबरें सामने आई है. अभी तक मिली खबरों के अनुसार नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के छह, बीजेपी के छह, वीआईपी के एक और हम पार्टी के एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. फिलहाल समारोह में कम लोगों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जाएगी. आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. बीजेपी नेता रेणु देवी का कहना है कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. अगर बिहार की जनता ने एनडीए को चुना है तो हम मिलकर काम करेंगे. वहीं, तारकिशोर प्रसाद ने भी खुशी जाहिर की है. इसके पहले बिहार के डिप्टी सीएम के पद पर सुशील कुमार मोदी काम कर चुके हैं.
Posted : Abhishek.