12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव

कल दरभंगा समेत पूरे मिथिला में दीपोत्सव मनाया जायेगा. राज परिवार के उत्तराधिकारी कुमार कपिलेश्वर सिंह सपरिवार अयोध्या गये हुए हैं. सोमवार को वो इस पावन और एतिहासिक मौके पर राम मंदिर में मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 8

दरभंगा. पूरा देश अभी राममय है. अयोध्या में प्रभु राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसको लेकर राम के ससुराल मिथिला में भी खासा उत्साह है. दरभंगा में मिथिला नरेशों की चिताओं में निर्मित मंदिरों को बिजली के बल्बों से सजाया गया है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 9

कल यहां दीपोत्सव मनाया जायेगा. राज परिवार के उत्तराधिकारी कुमार कपिलेश्वर सिंह सपरिवार अयोध्या गये हुए हैं. सोमवार को वो इस पावन और एतिहासिक मौके पर राम मंदिर में मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 10

इधर, राम मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर दरभंगा समेत पूरे मिथिला में उत्सव का महौल है. मिथिला के विभिन्न मंदिरों को सजाया जा रहा है. महाराजा कामेश्वर सिंह धार्मिक न्यास मिथिला नरेशों की समाधि स्थल माधवेश्वर परिसर स्थित मंदिरों में विशेष पूजा श्रृंगार तथा दीपोत्सव का आयोजन किया है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 11

इस संदर्भ में राज दरभंगा के मैनेजर आशुतोष दत्ता ने कहा कि केवल मंदिर ही नहीं बल्कि राज महलों और राज किला को भी सजाया जायेगा. न्यास के मधुबनी के राजनगर समेत देश भर में फैले 100 से अधिक मंदिरों में 22 तारीख को दीपोत्सव मनाने की तैयारी है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 12

भू संपदा पधाधिकारी प्रियांशु झा ने कहा कि मिथिला के सबसे पुराने राम मंदिर में राज परिवार की ओर से लगभग 11000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की तैयारी है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 13

मिथिला यूनिवर्सिटी के सीनेटर डॉ संतोष कुमार ने कहा कि मिथिला का राज परिवार सनातन धर्म के सबसे बड़े पक्षधर रहे हैं. यह बहुत गौरव पूर्ण विषय है कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर राज परिवार द्वारा फिर से पौराणिक मंदिरों को सजाने का काम किया जा रहा है. विषय में जानने का मौका मिला है.

Undefined
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें