Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार प्रसार में पीएम मोदी (narendra modi) की एंट्री हो गई है. पीएम ने अपने चुनावी संबोधन में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. वहीं पीएम मोदी की रैली के बाद राजद ने भी प्रतिक्रिया दिया है.
राजद नेता और तेजस्वी यादव (tejashwi Yadav) के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. संजय यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘बुझा हुआ चेहरा, मंद पड़ी आवाज़ ये बतलाने की लिए काफी है कि दिल्ली में बैठी सरकार को भी भय है, इस बार तेजस्वी तय है.’
वहीं राजद के भागलपुर के ट्विटर पेज से भी पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है. राजद ने आधिकारिक ट्विटर हैंंडल से लिखा, ‘कुछ तो बोलो मोदी जी! 6 साल हो गए! साँप क्यों सूँघ गया इन मुद्दों पर?’ इसी के साथ बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा और पलायन का पोस्टर शेयर किया गया है.
इससे पहले, हिसुआ में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा. बेरोजगारों को भरोसा दिया कि हम दस लाख नौकरी देंगे. कहा हमसे 10 लाख नौकरी की बात पर सवाल पूछा जाता है. खुद सीएम नीतीश कुमार कोई जवाब नहीं देते हैं.
Posted by : Avinish kumar mishra