Bihar vidhan sabha chunav : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के चुनावी सभा को पीएम नरेंद्र मोदी आज पहली बार संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लालू परिवार पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि लालू परिवार बिहार की सत्ता को ललचाई हुई नजर से देख रही है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने एक-एक सरकारी नौकरी को हमेशा लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का जरिया माना. जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे. पीएम ने इसी के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वो दिन जब सरकार चलाने वालों की निगरानी में दिन-दहाड़े डकैती होती थी, हत्याएं होती थीं, रंगदारी वसूली जाती थी, वो दिन जब घर की बिटिया, घर से निकलती थी, तो जब तक वापस न आ जाए माता-पिता की सांस अटकी रहती थी.
Also Read: Bihar Chunav 2020, PM Modi Rally : पीएम मोदी की रैली में पहली बार शामिल होगा ऐसा सुरक्षा घेरा, जानें
Posted by : Avinish kumar mishra