प्लुरल पार्टी के नेता पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बिहार का मुख्यमंत्री बनेगी. उन्होंने इसके साथ ही जदयू से बगावत करते हुए चुनाव लड़ने की भी बात कही. बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता जदयू से एमएलसी रह चुके हैं.
विनोद चौधरी ने बताया कि उन्होंने जदयु पार्टी छोड़ दी है. वे अब अपनी बेटी क समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि वे पुष्पम प्रिया को सीएम बनते देखना चाहती है, इसलिए बेटी को समर्थन दे रहे हैं. इसके साथ ही चौधरी ने कहा कि वे दरभंगा एमएलसी का चुनाव भी लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला.
दो सीटों से लड़ेगी पुष्पम- बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी इस चुनाव में दो सीटों पर लड़ेगी. पहली सुट बांकीपुर की है, और दूसरी सीट मधुबनी की बिस्फी सीट. पुष्पम प्लुरल पार्टी की उम्मीदवार है.
40 सीटों पर ऐलान– पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लूरल्स ने पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहले चरण में 71 सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए सूची में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra