Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय का बयान आया है. ब्रजेश पांडेय ने कहा है कि विपक्ष मेरे बारे में अफवाह फैलाने में लगी है. विपक्ष के नेताओं को तथ्यात्मक बातें करनी चाहिए. पांडेय ने इसी के साथ जीत का भी दावा किया है.
ब्रजेश पांडेय ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि मेरे बारे में विरोधियों को कुछ नहीं मिल रहा है तो इस चुनावी माहौल में अफवाह फैलाने में लगे हैं. विपक्ष के नेता तथ्यात्मक बात करें. अफवाह फैलाने का काम विरोधी बंद करें.
पांडेय ने आगे कहा कि बिहार में किसानों को अपने फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. सरकार फ्लॉप है. गोविंदगंज इलाके में अब तक स्टैंड अप इंडिया का फायदा किसी को भी नहीं मिला है. सभी काम सिर्फ कागजों में ही हुआ है.
बता दें कि बिहार असेंबली इलेक्शन 2020 में कांग्रेस ने पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) के भाई ब्रजेश पांडेय को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद ब्रजेश पांडेय ने गोविंदगंज (Govindganj seat) से पर्चा दाखिल किया. वहीं उम्मीदवार ब्रजेश पांडेय को जिताने के लिए मोतिहारी जिले में सभी दलों की बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा किया गया. इस बैठक में राजद कांग्रेस और वाम दलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए.
वहीं बीते 2017 में ब्रजेश पांडेय का नाम एक विवाद में आया था, जिसके बाद से पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया था, लेकिन आज जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल है. गोविंदगंज में दूसरे चरण में मतदान है.
Also Read: Bihar Chunav 2020 : तेज प्रताप ने बालिका गृह कांड पर CM नीतीश को घेरा, कहा- थक गए हो चच्चा…
Posted by : Avinish Kumar Mishra