25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: सारण जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Saran Vidhan Sabha Chunav 2020 Live News Update: सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों Ekma, Manjhi, Baniyapur, Taraiya, Madhaura, Chapra, Gadkha, Amnaur, Parsa और Sonpur में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं के उत्साह के आगे कोरोना का डर फीका पड़ गया. बिना खून खराबे के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. सारण में पांच बजे तक करीब 50.50 फीसदी वोटिंग हुई. कोरोना काल में लोग घर से निकले. वैसे पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जो उत्साह दिखा वैसा इस बार नहीं था. एक-दो जगहों पर इवीएम की शुरुआती गड़बड़ी और अन्य समस्याओं के कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में देरी हुई. अन्य सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे. हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

छपरा में उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन तोड़ी, काफी देर तक बाधित रहा मतदान

दोपहर के तीन बजे के आसपास छपरा में उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन तोड़ डाली. इस दौरान काफी देर तक मतदान बाधित रहा. बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव में धीमी गति से मतदान हो रहा है.

सारण में 41.38 प्रतिशत मतदान

सुबह 3 बजे तक जिले में 41.38 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सारण में 29.88 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक जिले में 29.88 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अफवाह के बाद बूथ पर तोड़फोड़

Saran Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: सारण जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
Saran vidhan sabha chunav 2020 live update: सारण जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग? 1

सारण जिला के गरखा विधानसभा क्षेत्र के गड़़खा मुबारकपुर बूथ संख्या 248 पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पूरे एक घंटे तक बूथ पर रणक्षेत्र सा माहौल रहा. मतदानकर्मियों के साथ भी लोगों ने धक्‍का-मुक्‍की की. लोग फर्नीचर कुर्सी आदि भी उठाकर फेंक दिये. कई फर्नीचर आदि तोड़ डाले. दरअसल, बूथ पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने अफवाह फैला दी कि ईवीएम में एक पार्टी का बटन दबाने पर पांच वोट दूसरी पार्टी को चली जा रही है. इसके बाद मतदाताओं ने ईवीएम बदलने और वोटिंग बंद करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. करीब दो घंटे बाद मामला शांत हुआ.

जिलाधिकारी ने किया मतदान

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण जारी है. शहर के आदर्श बूथ संख्या 234 पर जिलाधिकारी ने सुबह 9:45 में मतदान किया.

ईवीएम में खराबी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान

दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी की सूचना मिली है. 119 गरखा विधानसभा के मुबारकपुर में इवीएम खराब होने से एक घंटे विलंब से मतदानशुरु हुआ . 117 मढ़ौरा विधानसभा के अवारी बूथ संख्या 36 पर इवीएम में खराबी के कारण आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. 113 एकमा में रसूलपुर पंचायत के धानाडीह में बूथ संख्या 121 पर इवीएम में खराबी के कारण मतदान 50 मिनट देर से शुरू हुआ.

दबंगों ने खदेड़ा

113 एकमा के सरांव गांव में बूथ संख्या 17 पर पोलिंग एजेंटों को दबंगों में खदेड़ा, मौके पर पहुंचा गश्ती दल.

सारण में 16.69 प्रतिशत मतदान

Saran Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: सारण जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
Saran vidhan sabha chunav 2020 live update: सारण जिले में मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग? 2

सुबह 11 बजे तक जिले में 16.69 प्रतिशत मतदान हुआ है.

चंद्रिका राय ने डाला वोट

परसा से जदयू उम्मीदवार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधि चंद्रिका राय ने अपने परिवार के साथ मतदाधिकार का प्रयाग किया. वहीं तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय ने कहा कि 10 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आएगी.

सारण में 7.04 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक जिले में 7.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सारण में 2.7 प्रतिशत मतदान

सुबह 8 बजे तक जिले में 2.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

जिले 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए खास गाइडलाइंस को लागू किया गया है. बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं

28 लाख मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तैयार

दूसरे चरण में सारण जिले के जिन 10 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है, उनमें एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा व सोनपुर विधानसभा शामिल है. इसमें 28 लाख 82 हजार एक सौ 12 महिला-पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है.

Gopalganj Vidhan Sabha Chunav 2020 Live Update: गोपालगंज में 9.84 प्रतिशत मतदान, EVM की तस्वीर खींचने पर युवक गिरफ्तार

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें