23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत उपचुनाव: मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच के लिए अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट, आज प्रचार होगा बंद

पंचायत उपचुनाव चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम पांच बजे उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार बंद हो जायेगा. 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. वोटों की गिनती 27 मई को सुबह आठ बजे से होगी. वोट डालने वाले वोटरों की फोटोग्राफी होगी

पटना जिले में 25 मई को पंचायत उप चुनाव में मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच का चुनाव इवीएम से होगा. इसके लिए मतदान केंद्रों पर अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट बनाये जायेंगे. जिले में 11 प्रखंडों में होनेवाले चुनाव के लिए 86 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम पांच बजे उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार बंद हो जायेगा.

वोटों की गिनती 27 मई को

चुनाव में पांच पंचायतों में मुखिया पद के लिए 25 उम्मीदवार, पंचायत सदस्य के लिए 14 उम्मीदवार व पंच के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. वोटों की गिनती 27 मई को सुबह आठ बजे से होगी. वोट डालने वाले वोटरों की फोटोग्राफी होगी. मतदान निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए सारी तैयारी की गयी है. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है.

इवीएम संग्रह के लिए 43 मजिस्ट्रेट

डीएम ने चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को मतदान केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंच कर वरीय पदाधिकारी को सूचना देने का निर्देश दिया है. गश्ती दल सह इवीएम संग्रह मजिस्ट्रेट 43 बनाये गये हैं. उन्हें 24 मई को सुबह आठ बजे डिस्पैच स्थल पर योगदान देना है. कलस्टर सेंटर से संबद्ध सेक्टर तथा प्रभारी मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं.

मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा-144

चुनावी हिंसा को रोकने व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव से एक दिन पहले पंचायतों की सीमा सील की जायेगी. मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू रहेगी. डीडीसी तनय सुल्तानिया व ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. सभी एसडीओ व एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

चुनाव कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में समाहरणालय में चुनाव कर्मियों का रैण्डमाइजेशन किया गया. मतदान कर्मियों का तृतीय व मतगणना कार्य कर्मियों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन हुआ. 510 मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी-1, मतदान पदाधिकारी-2, मतदान पदाधिकारी-3ए तथा मतदान पदाधिकारी-3बी), 55 पीसीसीपी तथा 102 मतगणना कर्मियों (मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर) का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार रैण्डमाइजेशन किया गया.

90 मिनट पहले होगा मॉक पोल

मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले उम्मीदवारों के समक्ष मॉक पोल होगा, ताकि कोई समस्या होने पर उसे सुधार किया जा सके. जिला पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष मंगलवार से काम करना शुरू करेगा. प्रखंडों में भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं.

Also Read: शिवभक्तों के लिए 19 साल बाद बन रहा महासंयोग, दो महीने का होगा सावन, पड़ेंगे आठ सोमवार
11 प्रखंडों में होना है चुनाव

जिले के 11 प्रखंड में चुनाव होना है. इसमें संपतचक, फुलवारीशरीफ, दानापुर, नौबतपुर, मनेर, बिक्रम, पालीगंज, मसौढ़ी, खुसरूपुर, घोसवरी व पंडारक शामिल हैं. मुखिया पद के लिए सबसे अधिक नौबतपुर के चक चेचौल पंचायत में आठ, पालीगंज में मेरा-पतौना पंचायत में छह, घोसवरी पंचायत में छह, पंडारक पूर्वी में तीन व फुलवारीशरीफ के रामपुर-फरीदपुर पंचायत में दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रखंडों में वज्रगृह बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें