12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar election 2020 : कम रही है विस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी, औसत करीब एक प्रतिशत

पटना : राज्य की महिलाएं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और नगरपालिका चुनावों में अपनी सशक्त ताकत दिखा रही हैं. वहां की 50 फीसदी से अधिक सीटों पर महिलाओं का कब्जा है. इधर, बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी कम रही है.

पटना : राज्य की महिलाएं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और नगरपालिका चुनावों में अपनी सशक्त ताकत दिखा रही हैं. वहां की 50 फीसदी से अधिक सीटों पर महिलाओं का कब्जा है. इधर, बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी कम रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में इनकी भागीदारी प्रति विधानसभा की सीट औसतन करीब एक प्रत्याशी से थोड़ी अधिक रही है.

इधर ,प्रति विधानसभा औसतन 13 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमायी है. दिलचस्प है कि जहां सामान्य और अनुसूचित जाति की सीटों की तुलना में अनुसूचित जनजाति सीटों पर पांच गुनी अधिक महिला प्रत्याशी मैदान में उतरीं. बिहार विधानसभा सीटों के परिसीमन होने के बाद विधानसभा चुनाव 2010 के बाद सामान्य कोटि की एक और अनुसूचित जाति के कोटे की एक सीट को कम करके अनुसूचित जनजाति के लिए दो विधानसभा क्षेत्र बनाये गये.

राज्य में अब अनारक्षित कोटि की 203 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 38 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए दो सीटे हैं. फरवरी, 2005 विधानसभा चुनाव में कुल 3193 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें अनारक्षित विधानसभा की 204 सीटों पर कुल 213 महिला प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था, जबकि अनुसूचित जाति की 39 सीटों पर 45 महिला प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया था.

इसी वर्ष होनेवाले अक्तूबर के दूसरे विधानसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या कम होकर सिर्फ 2135 रह गयी थी. इसमें अनारक्षित कोटि की 203 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ 123 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया था, जबकि अनुसूचित जाति की 39 सीटों पर सिर्फ 30 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. विधानसभा चुनाव 2010 में 3523 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 307 महिलाएं थीं.

अनारक्षित कोटि की 203 सीटों पर 274 महिला प्रत्याशियों ने ,जबकि अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित 38 सीटों पर 65 महिलाओं ने और अनुसूचित जाति की दो सीटों पर 10 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग लिया. विधानसभा चुनाव 2015 में चुनावी मैदान में कुल 3450 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें 273 महिला प्रत्याशी शामिल थीं. अनारक्षित कोटि की 203 सीटों पर 249 महिलाओं ने किस्मत आजमायी, जबकि अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित 38 सीटों पर 50, जबकि अनुसूचित जनजाति की दो सीटों पर 10 महिला प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी थी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें