पटना. राज्य के छह विवि में नये कुलपतियों की नियुक्ति कर दी गयी. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के बाद राज्य के छह विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेशानुसार मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना को सचिवालय, राजभवन, पटना की अधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार इनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों का होगा.
जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति बने परमेंद्र कुमार
राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक टीएनबी कॉलेज भागलपुर के प्रिंसिपल प्रो संजय कुमार चौधरी को ललित नारायण मिथिला विवि का कुलपति बनाया गया है. सेंट्रल संस्कृत विवि, मुंबई के प्रोफेसर कम निदेशक प्रो लक्ष्मी निवास पांडेय को कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का कुलपति बनाया गया है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति के पद पर एलएनएमयू के जूलॉजी विभाग के रिटायर विभागाध्यक्ष प्रो बिमलेन्दु शेखर झा को नियुक्त किया गया है. बनारस हिंदू विवि के शिक्षक प्रो दिनेश चंद्र राय को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है. गुरु घासीदास विवि, बिलासपुर में भौतिकी विभाग के शिक्षक प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेयी को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति के पद पर नियुक्त किया गया है.
शरद यादव बने आर्यभट्ट के नये कुलपति
मथुरा निवासी पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विवि के माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डाॅ शरद कुमार यादव को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का कुलपति नियुक्त किया गया है. सभी नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गयी है.
सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्रणा के बाद जारी हुआ अधिसूचना
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री करीब चालीस मिनट तक राजभवन में रुके. इस दौरान उनके साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.
टीएमबीयू के प्रो संजय चौधरी एलएन मिथिला विवि, दरभंगा के कुलपति बने
भागलपुर से मिली जानकारी के अनुसार टीएमबीयू के मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया के प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी को एलएन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का कुलपति नियुक्त किया गया है. इसे लेकर राजभवन के प्रधान महासचिव रार्बट एल चोंग्थू ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है. प्रो चौधरी टीएमबीयू के टीएनबी कॉलेज व बीएन कॉलेज में भी प्राचार्य रह चुके हैं. प्रो चौधरी के कुलपति बनने की सूचना के बाद विवि के शिक्षक व कर्मचारी उनके आवास पर बधाई देने पहुंच रहे थे.
विवि के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा
प्रो संजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजभवन ने कुलपति बना कर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. एलएन मिथिला विवि के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. छात्रों से ही विवि है. छात्रों की समस्या का निराकरण किया जायेगा. लंबित परीक्षा लेने व समय पर रिजल्ट हो, इसका खास ध्यान रखा जायेगा. पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही एलएन मिथिला विवि में योगदान देंगे.
प्रो विमलेंदु बीएनएमयू के होंगे 27वें कुलपति
मधेपुरा से मिली जानकारी के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में जंतु विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष व पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो विमलेंदु शेखर झा भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गये. उपकुलसचिव स्थापना डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रो झा बीएनएमयू के 27वें कुलपति होंगे. आप प्रो राजनाथ यादव (पूर्णिया) का स्थान लेंगे, जो 21 सितंबर, 2023 से बीएनएमयू के कुलपति के प्रभार में हैं. इसके पूर्व 21 सितंबर, 2021 से 20 सितंबर, 2023 तक प्रो आरकेपी रमण स्थायी कुलपति रहे.