बिहार में इंटर परीक्षा का रिजल्ट आने के साथ ही, स्नातक में एडमिशन (Graduation Admission 2023) की तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार के विधिन्न विवि का छात्र चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-26 में नामांकन (College Admission) को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है. हालांकि आवेदन के लिए पोर्टल कब से खुलेगा, यह तय नहीं हो सका है. लेकिन, 31 मई के बाद न तो किसी अभ्यर्थी का आवेदन लिया जायेगा, न ही पोर्टल पर किसी कॉलेज का नाम जुड़ेगा. वहीं गर्मी की छुट्टी यानी जून में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 30 जून तक नामांकन के लिए समय दिया जायेगा और 15 जुलाई से हर हाल में कॉलेजों में स्नातक की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.
डीएसडब्ल्यू प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक में नामांकन के लिए कैलेंडर तैयार करके अप्रूवल के लिए कुलपति को भेजा गया है. बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. अप्रैल के दूसरे पखवारे में सीबीएसइ के इंटर का रिजल्ट भी आ जायेगा. इसके बाद आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 31 मई तक आवेदन के लिए पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है.
Also Read: लालू यादव ने मां दुर्गा के नाम पर रखा पोती का नाम, तेजस्वी ने ट्वीट कर दी जानकारी
सरकार व राजभवन से सत्र नियमित करने का दबाव है. ऐसे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी अब सख्ती दिखाने के संकेत दिये हैं. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि प्रस्तावित कैलेंडर को कुलपति की अनुमति के बाद लागू किया जायेगा. साथ ही पूरा प्रयास होगा कि उसमें किसी तरह का बदलाव न हो. उन्होंने कहा कि कॉलेजों का संबंधन मिलने के बाद पोर्टल पर नाम जोड़ा जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान जिन कॉलेजों का संबंधन सरकार से मिल जायेगा, उनका नाम ही जुड़ेगा यानी 31 मई के बाद आने वाले कॉलेजों में इस सत्र का नामांकन नहीं हो सकेगा. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर तक सरकार से संबंधन लेकर चार कॉलेज आये, जिनके लिए अलग से पोर्टल खोलना पड़ा.
यूएमआइएस पोर्टल पर आवेदन के फॉर्मेट में इस साल से बदलाव किया जा रहा है, ताकि किसी विषय में सीट उपलब्ध नहीं रहने पर विकल्प बदलने के लिए बार-बार पोर्टल नहीं खोलना पड़े. अभ्यर्थियों को पहली बार में ही पांच कॉलेज और तीन विषय का विकल्प देना होगा. पिछले साल तक एक विषय और तीन कॉलेज का विकल्प लिया जाता था. इतिहास, भूगोल, हिंदी सहित कुछ विषयों में सीट से कई गुना अधिक आवेदन होने पर अभ्यर्थियों को दूसरे विषयों का विकल्प देने के लिए अवसर मिलता था.
डीएसडल्ब्यू प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि सबकुछ तय कैलेंडर के अनुसार होता रहा, तो अगले साल तक पीजी का सत्र भी नियमित हो जायेगा. स्नातक के कारण पीजी का सत्र भी बेपटरी है. अभी स्नातक सत्र 2019-22 के तृतीय वर्ष का मूल्यांकन चल रहा है. इसका रिजल्ट जारी होने के बाद पीजी सत्र 2022-24 के नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वहीं, स्नातक सत्र 2020-23 का फाइनल रिजल्ट नवंबर तक प्रस्तावित है. रिजल्ट जारी होने के बाद पीजी सत्र 2023-25 के नामांकन की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. ऐसे में अगले साल सत्र 2024-26 का एडमिशन लिया जा सकेगा.