17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा शराबकांड में बड़ा एक्शन, कौआकोल थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस अफसर सस्पेंड, 50 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रासंफर

Bihar Hooch Tragedy बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराबकांड के बाद एसपी धूरत सायली सावलाराम शराब से जुड़े हर मामले को गंभीरता से ले रही हैं. इसी कड़ी में जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. रविवार को भी जिले के दो थानों के दो-दो पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया

बिहार के नवादा जिले में शराबकांड के बाद एसपी धूरत सायली सावलाराम शराब से जुड़े हर मामले को गंभीरता से ले रही हैं. इसी कड़ी में जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. रविवार को भी जिले के दो थानों के दो-दो पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. इनमें नगर थाने के दो पुलिस पदाधिकारी व कौआकोल थानाध्यक्ष व एएसआइ शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कौआकोल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ राजीव को प्रभार सौंपा गया है.

वहीं, सिरदला थाने के चार पुलिस पदाधिकारियों को भी एसपी ने स्थानांतरित कर दिया, जिनमें एसआइ संतोष कुमार गुप्ता, एसआइ विनय कुमार चौबे, एएसआइ सत्येंद्र सिंह तथा एएसआइ नीली तिरकी शामिल हैं. हालांकि तीन अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सिरदला थाने में योगदान देने का भी निर्देश दिया गया है.

गौरतलब हो कि इसके पूर्व जहरीली शराब मामले में नगर थाने के चार कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. इसमें नगर थाना इंस्पेक्टर टीएन तिवारी, जमादार अंजनी कुमार, होमगार्ड चालक अभिनंदन तथा बुधौल चौकीदार विकास शामिल हैं.

वहीं, एसपी ने जिले के 50 पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरण किया है, जिनमें 13 एसआइ व 37 एएसआइ शामिल हैं. इसमें नगर थाना के एसआइ नगेंद्र ठाकुर को वारिसलीगंज थाना, एसआइ मो शमशाद को पकरीबरावां थाना, एसआइ संजय कुमार वर्मा को नरहट थाना, एसआइ रामभजन सिंह को गोविंदपुर थाना सहित अन्य शामिल हैं.

वहीं, एएसआइ सुनील कुमार सिंह को नारदीगंज थाना, एएसआइ रमैया राम को सिरदला थाना, एएसआइ जितेंद्र कुमार सिंह को नरहट थाना, एएसआइ संतोष कुमार पासवान को गोविंदपुर थाना सहित 37 एएसआइ को स्थानांतरित किया गया है.

Nawada News: जहरीली शराब मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

जहरीली शराब कांड की सच्चाई अब सामने आने लगी है. रविवार को एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के आधार पर इस घटना में कुछ लोगों की मौत की बात सामने आयी थी. पुलिस ने इन मौतों का कारण शराब पीना माना है. यह बात पुलिस के अनुसंधान में सामने आयी है. इस घटना की मुख्य आरोपित शराब विक्रेता उषा देवी पति राजो चौधरी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें