25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जूनियर बच्चों से जबरन करवाई जा रही शौचालय की सफाई, एएनएम छात्राओं का खाना किया बंद, कक्षा सस्पेंड

एएनएम स्कूल की 93 छात्राओं ने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर हॉस्टल परिसर में व्याप्त गंदगी व वार्डेन के व्यवहार की शिकायत की. छात्राओं ने बताया कि मंगलवार सुबह वार्डेन पूर्वी दास ने हॉस्टल में पहुंचकर खूब डांट-फटकार लगायी.

बिहार: भागलपुर सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया. एएनएम स्कूल की 93 छात्राओं ने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर हॉस्टल परिसर में व्याप्त गंदगी व वार्डेन के व्यवहार की शिकायत की. छात्राओं ने बताया कि मंगलवार सुबह वार्डेन पूर्वी दास ने हॉस्टल में पहुंचकर खूब डांट-फटकार लगायी. वहीं बाथरूम समेत अन्य परिसर की साफ-सफाई करने के लिए दबाव बनाने लगी.

कैंपस पहुंची पुलिस

वार्डेन ने छात्राओं को कहा कि जबतक साफ-सफाई नहीं होगी, न ही खाना मिलेगा, न ही पढ़ाई शुरू होगी. वार्डेन की इस बात पर सभी छात्राएं आक्रोशित हो गयीं. सिविल सर्जन ने कार्यालय के बाहर खड़ी तीन छात्राओं के साथ वार्ता की. वहीं समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इसी बीच हंगामे की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने एएनएम स्कूल परिसर में छात्राओं व वार्डेन से वार्ता कर मामले को सुलह कराया.

Also Read: भागलपुर: मानसून से पहले बारिश व आंधी ने उड़ाए शेड और छप्पर, 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे रही हवा की रफ्तार
बाथरूम के दरवाजे टूटे, खुली टंकियों में कीड़े पनप रहे

छात्राओं ने हॉस्टल का वीडियो दिखाते हुए कहा कि जूनियर बच्चों से जबरन टॉयलेट साफ कराया जा रहा है. वहीं 93 छात्राओं में महज दो बाथरूम संचालित हैं. नल टूटे फूटे हैं. खाना खाकर जहां पर बर्तन साफ करते हैं, वहां अपार गंदगी है. हम पानी खरीद कर पी रहे हैं. हॉस्टल की टंकियों के ढक्कन खुले हैं, इसमें कीड़े पनप रहे हैं. हॉस्टल की छत व दीवारें टूट कर गिर रही हैं. छात्राओं की जान आफत में हैं. हम यहां नर्स बनने आये हैं न कि मरीज बनने. इधर, एएनएम स्कूल की वार्डेन पूर्वी दास ने बताया कि छात्राएं साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखती हैं. सेनेटरी नैपकिन को खुले में फेंक देती है. टॉयलेट का रास्ता जाम हो जाता है. जब छात्राओं से सफाई रखने की बात कही गयी, तो सभी गुस्से में आ गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें